भोजपुरिया संगीतप्रेमियों को अपनी सुरीली आवाज से मन मोह रही सिंगर गोल्डी यादव पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और वह बिगेस्ट हिट सिंगर की लिस्ट में अपना नाम टॉप लेबल पर दर्ज करा चुकी हैं। उनकी आवाज में गाया हुआ हर सांग श्रोताओं को खूब पसंद आता है। वहीं सोशल मीडिया क्वीन बंगाली बाला स्नेहा बकली अपने एक्टिंग और परफॉर्मेंस से सबके दिल की धड़कन बढ़ा देती है। उनका कातिल अदाओं से भरपूर जब भी कोई भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आती है तो उसे संगीतप्रेमी हाथोंहाथ लेते हैं और हिट बना देते हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और स्नेहा बकली की अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत 'हमार हसबैंड जी' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में मधुर गायकी और शानदार अदायगी का बहुत बढ़िया मेल देखने और सुनने को मिल रहा है। इस गाने में गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा शमाँ बांधा है कि मन झूम उठता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने पतली कमर से ऐसा डांस किया है कि लोग वाह वाह कहते नहीं थक रहे हैं। उनकी हुश्न और अदा का जादू सबको मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस गाने की मेकिंग, टेकिंग, कॉस्ट्यूम और लोकेशन पर बहुत ध्यान दिया जाता है, जोकि बहुत प्यारा लग रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा अपनी सहेलियों के साथ नाचते गाते नजर आ रही है और अपने पति को संबोधित करते हुए कह रही है कि
'हमरा से राजा जी चलता टकरार हो, बहरा में रोजे तू लुटावत तारा प्यार हो, देखनी तू मैसेज कईले बाड़ा सेंड हो, अभियो सुधर जा हमार हसबैंड जी...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'हमार हसबैंड जी' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।