Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

वोटिंग से पहले कांग्रेस कैंडिडेट कांति भाई खराडी का अपहरण: कांग्रेस बोलीं- BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला कर पार्टी प्रत्याशी को उठा ले गए, राहुल गांधी ने BJP पर बोला हमला

  • by: news desk
  • 04 December, 2022
वोटिंग से पहले कांग्रेस कैंडिडेट कांति भाई खराडी का अपहरण: कांग्रेस बोलीं- BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला कर पार्टी प्रत्याशी को उठा ले गए, राहुल गांधी ने BJP पर बोला हमला

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण व आखिरी चरण का मतदान सोमवार 5 दिसंबर को होगा| वोटिंग से कुछ घंटे पहले गुजरात के दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कैंडिडेट कांति भाई खराडी पर रविवार/ सोमवार देर रात जानलेवा हमला पर उनको अपहरण कर लिया गया है| वोटिंग से कुछ घंटे पहले पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कांग्रेस कैंडिडेट कांति भाई खराडी को अपहरण करने का आरोप लगाया है| कांग्रेस ने कहा,'' PM मोदी इसी रक्तरंजित राजनीति को गुजरात मॉडल बताते हैं|



भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने मामले को चुनाव आयोग (ECI)  से संज्ञान लेने को कहा है| कांग्रेस ने EC से कहा है,'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी कांति भाई खराडी की जान को खतरा है। अब तो संज्ञान लीजिए। 



कांग्रेस ने ट्वीट किया,''गुजरात के दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कैंडिडेट कांति भाई खराडी ने आज दिन में चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की थी। अब कांति भाई पर जानलेवा हमला किया गया है। उनके अपहरण की खबर है। CEI अब तो संज्ञान लीजिए। आदिवासी समाज के कांति भाई की जान को खतरा है।


कांग्रेस ने कहा,''गुजरात में सोमवार को मतदान है। इससे ठीक पहले दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार कांति भाई खराडी पर जानलेवा हमला किया गया है। उनका अपहरण होने की खबर है। PM मोदी इसी रक्तरंजित राजनीति को गुजरात मॉडल बताते हैं।


भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,''कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं। कांग्रेस ने EC से अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा। भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे। #DaroMat



कांति भाई खराडी पर BJP के गुंडों ने हमला किया और किडनेप किया

गुजरात कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा,''भाजपा की बौखलाहट हार से पहले ही सामने आ रही है। खबर है कि दांता कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी कांति भाई खराडी पर भाजपा प्रत्याशी और उसके गुंडों ने हमला किया है और किडनेप किया है। विधायक कांतिभाई खराड़ी अब भी गायब हैं। ECI जल्द संज्ञान ले|



कांति भाई खराडी पर जानलेवा हमला बताता है कि कायर डरे हुए है

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने ट्वीट किया''आदिवासी भाई श्री कांतिभाई खराडी पर जान लेवा हमला बताता है कि कायर डरे हुए है।  भाजपा के कायरो सुन लो - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे।



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया''आज दोपहर को ही कांतिभाई ख़राडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा की माँग की थी। रात को उन पर हमला हो गया और अब वो लापता हैं।



...चुनाव आयोग को शायद सुला दिया गया है: पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा,'' दाँता विधान सभा क्षेत्र के हमारे उम्मीदवार कांति भाई ख़राडी पर जानलेवा हमला किया गया है। उनका अपहरण होने की भी खबर है। हमने ⁦ECI को चेताया था। लेकिन चुनाव आयोग को शायद सुला दिया गया है। कहाँ हैं गुजरात मॉडल का दम भरने वाले ⁦



MLA ने लिखकर दिया था की सुरक्षा दो फिर भी DGP ने क्यों सुरक्षा नहीं दी

कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट किया' हमारे दांता के विधायक और प्रत्याशी कांतिभाई खराडी के उपर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है और किडनेप किया है यह खबर है ।  चुनाव आयोग (ECI) आप क्यों चूप है ? हार को देखते बीजेपी कुच्छ भी करेगी ? MLA ने लिखकर दिया था की सुरक्षा दो फिर भी गुजरात के DGP ने क्यों सुरक्षा नहीं दी ? यह क़ैसा चुनाव?



शक्तिसिंह गोहिल ने बनासकांठा SP से की बात 

शक्तिसिंह गोहिल ने कहा,''मैंने बनासकांठा SP से बात की है , खबर सही है । क्या बीजेपी के गुंडे MLA / प्रत्याशी के पर हमला करे, उठाके ले जाये और ECI देखता रहे ?  क्या यह लोकतंत्र है ?  हमारे दांता के विधायक और प्रत्याशी कांतिभाई खराडी के उपर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है|


लोकतंत्र में हिंसा की रत्ती भर जगह नहीं है - पर यही है मोदी-शाह मॉडल..

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,''दाँता विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार कांति भाई ख़राडी पर जानलेवा हमला कर अपहरण होने की भी खबर है। यहाँ गड़बड़ी की आशंका भी थी| ECI को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए | लोकतंत्र में हिंसा की रत्ती भर जगह नहीं है - पर यही है मोदी-शाह मॉडल..








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन