Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, अंकलाव से अमित चावड़ा और वडगाम से जिग्नेश मेवाणी 'लड़ेंगे' चुनाव

  • by: news desk
  • 13 November, 2022
गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट,  अंकलाव से अमित चावड़ा और वडगाम से जिग्नेश मेवाणी 'लड़ेंगे' चुनाव

नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार देर रात को 33 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की| कांग्रेस पार्टी अब तक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 142 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है| छठी लिस्ट में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा को अंकलाव विधानसभा क्षेत्र से और विधायक जिग्नेश मेवानी को वडगाम विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।



कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी| कांग्रेस ने इसके बाद 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की|। कांग्रेस ने शुक्रवार रात (11 नवंबर) को 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था | शनिवार रात को चौथी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया| 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी किया 'जन घोषणापत्र': 10 लाख नौकरी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म


कांग्रेस ने आज रविवार (13 नवंबर 2022) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो सूची जारी की। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 6 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की| इसके कुछ देर बाद पार्टी ने 33 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की|


कांग्रेस पार्टी की 43 उम्मीदवारों की पहली सूची


पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है|


गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची


तैंतीस उम्मीदवारों की छठी सूची में कांग्रेस ने वडगाम सीट से जिग्नेश मेवानी, मानसा से ठाकोर मोहनसिंह, कलोल से बलदेवजी ठाकोर, जमालपुर-खड़िया से इमरान खेड़ावाला, अंकलव से अमित चावड़ा और दाभोई से बाल किशन पटेल को मैदान में उतारा है।



182 सदस्यीय वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे| 



पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में- कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले शामिल हैं। 



दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होगा। इन जिलों में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन