गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के सेक्टर-26 में मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ज्ञान डेयरी) के प्लांट का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से 6 वर्ष पहले तक कोई भी निवेशक प्रदेश में निवेश करने के लिए तैयार नहीं था... आज सरकार ने युवाओं को विकास और तकनीक के साथ जोड़ने का काम किया है, जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं... उत्तर प्रदेश का नौजवान पहले नौकरी के लिए मुंबई, बेंगलुरु, पंजाब, चेन्नई और कोलकाता जाता था। आज उसे कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आज उत्तर प्रदेश का नौजवान अपनी प्रतिभा को उत्तर प्रदेश के साथ जोड़कर उसका यहीं के लिए इस्तेमाल करेगा।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह निवेश ढेर सारे लोगों के लिए रोजगार और नौकरी लेकर आया है, साथ ही साथ विकास की एक नई बहार भी लेकर आया है...