गोरखपुर: गोरखपुर में 10.43 करोड़ की लागत से भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज, सहजनवा में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक्स ट्रैक, दर्शक दीर्घा एवं बाह्य मैदान से युक्त ग्रामीण स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “जीवन में धर्म के साधन तभी पूरे हो सकते हैं जब शरीर स्वस्थ होगा। स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है|
CM योगी ने कहा कि, “हमारी सरकार ने तय किया है कि हर गांव में खेल का मैदान जरूर देंगे...| हर गरीब की सुनवाई हो, हर नौजवान के हाथ को कार्य मिले, हर किसान का सम्मान हो, हर खेत को पानी भी मिले, सरकार इस लक्ष्य के साथ निरंतर प्रयास कर रही है|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता विकास पर विश्वास करती है, निवेश पर विश्वास करती है, रोजगार पर विश्वास करती है, डबल इंजन की सरकार पर उसे विश्वास है|