गोरखपुर: पंचायत चुनाव मतगणना में गलत प्रमाण पत्र देने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर गिरफ्तार

गोरखपुर: Uttar Pradesh Panchayat Election Results 2021: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पंचायत चुनाव मतगणना में गलत प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
पंचायत चुनाव मतगणना में गलत प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार यादव (रिटर्निंग आफिसर) पुत्र सहदेव निवासी दरियावगंज थाना बक्सा जनपद जौनपुर को किया गया गिरफ्तार|
बता दें कि,''गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पराजित घोषित किए गए दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने बुधवार को प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नई बाजार पुलिस चौकी में आग लगा दी| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश पी. कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 60 से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार रवि निषाद और वार्ड संख्या 64 से इसी पद के उम्मीदवार कोडई निषाद ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने दो हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीत लिया है लेकिन प्रशासन उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है|
गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक में मतगणना के बाद जीत का गलत प्रमाण पत्र बांटने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। नाराज लोगों ने नई बाजार पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने वहां रखी कुर्सियों को तोड़ते हुए परिसर में खड़ी बाइकों में आग लगा दी। वहीं पीएसी की गाड़ी भी फूंक दी है। इस घटना के लिए 2 प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ नई बाजार पुलिस चौकी पहुंच गई और पुलिस तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी| इस दौरान चौकी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई|
ब्रह्मपुर ब्लॉक के जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 में जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र देने में धांधली के आरोप पर बवाल शुरू हुआ। बुधवार शाम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय और सड़क पर जाम लगा दिया।ग्रामीणों का आरोप था कि जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से रविप्रताप निषाद और 61 से कोदई निषाद जीते थे लेकिन उन दोनों को जीत का प्रमाण पत्र न देकर हारे हुए गोपाल यादव और रमेश को दे दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप था कि धांधली करके दो वार्ड के लोगों को हरा दिया गया है। आरोप था कि प्रशासन ने हारे हुए लोगों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। ग्रामीणों ने डीएम को मौके पर बुलाने और वास्तव में जीत हासिल करने वाले को प्रमाण पत्र देने की मांग की।ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम और बवाल की सूचना पर चौरीचौरा के एसडीएम पवन कुमार, सीओ कुलदीप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, झंगहा थानेदार संजय कुमार मिश्रा, बरही, गोबडौर व नई बाजार की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीण वहां से चलकर शाम चार बजे नई बाजार चौराहे पर आ गए। उन्होंने चौराहे से लेकर नई बाजार पुलिस चौकी तक जाम लगा दिया। इसी बीच एक एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद एटीएम कैश वैन को वहां से भागना पड़ा। भीड़ ने नई बाजार पुलिस चौकी में घुसकर आग लगा दी। पुलिस चौकी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। सूचना पर रामगढ़ताल पुलिस, पिपराइच, खोराबार सहित कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
