BJP सांसद रवि किशन बोले - गोरखपुर में मरने पर सीधे स्वर्ग जाओगे, यहां मरने के बाद भी जलने पर आएगा मजा, हंस- हंस के लोटपोट हुए CM योगी

गोरखपुर: गोरखपुर में मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि, 'गोरखपुर में मरने पर सीधे स्वर्ग जाओगे. यहां मरने के बाद भी जलने पर मजा आएगा | रवि किशन ने कहा कि,''आज ई जौन भव्य माहौल बनल बा, सोचिए यहां पर आपकी मृत्यु होगी तो डायरेक्ट स्वर्ग में जाओगे, यहां जब आप जलाए जाओगे, कितना आनंद आएगा यहां जलने में, इलेक्ट्रिक वाला है तो फुंकाई में टाइम नाही लगी, स्वर्ग जाओगे। डायरेक्ट जलि जइबा, स्वर्ग में जाओगे।' साथ ही कहा कि, 'स्वर्ग वही जाएगा जो यहां (राप्ती तट पर) शौच नहीं नहीं करेगा।'
इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति मंत्री डा.महेंद्र सिंह और अन्य नेता भी मौजूद थे| रवि किशन के इस बयान पर मुख्यमंत्री काफी देर तक हंसते रहे। रवि किशन की बातों पर मुख्यमंत्री अपनी हंसी नहीं रोक सके। उनके बगल में बैठे जल शक्ति मंत्री डा.महेंद्र सिंह और अन्य नेता भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नवनिर्मित महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ घाट, राम घाट एवं राज घाट का लोकार्पण करने पहुंचे थे| राज घाट पर नगर निगम की ओर से बनाए गए अत्याधुनिक अंत्येष्टि स्थल को लेकर रवि किशन ने कहा कि, 'गोरखपुर में मरने पर सीधे स्वर्ग जाओगे... यहां मरने के बाद भी जलने पर मजा आएगा...कितना आनंद आएगा यहां जलने में..| इलेक्ट्रिक वाला है तो फुंकाई में टाइम नाही लगी, स्वर्ग जाओगे। जो यहां करोड़ों रुपया फूंका गया है...
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
