Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखपुर: राप्ती नदी ने मिटाया एक गांव का वजूद, गांव के सभी घर नदी में समा गए

  • by: news desk
  • 09 September, 2021
गोरखपुर: राप्ती नदी ने मिटाया एक गांव का वजूद, गांव के सभी घर नदी में समा गए

राप्ती नदी की बाढ़ ने दक्षिणांचल के एक गांव जगदीशपुर का वजूद मिटाया
● एक दर्जन बचे घरों में अंतिम घर भी राप्ती नदी की बाढ़ में समा गया



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में राप्ती नदी ने एक गांव के वजूद को मिटा दिया। जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में स्थित जगदीशपुर गांव राप्ती में हुआ विलीन. गांव का अंतिम घर भी हुआ विलीन. जिसका लाइव वीडियो गिरते हुआ वायरल. कटान की वजह से बचे हुए एक दर्जन घर राप्ती में विलीन हो चुके हैं.



नदी की तेज धारा में गांव के सभी मकान तिनके की तरह बह गए और अब गांव के लोग खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर हैं।



अब यही कहा जाएगा कि बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक जगदीशपुर गांव होता था। मंगलवार रात व बुधवार दिन में गांव के रमेश पांडेय, बंधु यादव, राममौज पांडेय, संजय पांडेय, ध्रुव चन्द विश्वकर्मा, संगम गौड़, मुन्ना विश्वकर्मा समेत 12 लोगों के मकान नदी में समा गए। अब यह गांव इतिहास बन चुका है। 



ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2017 से पहले गांव में 150 से अधिक मकान थे। कटान शुरू हुई तो अफसरों ने बचाव कार्य का दावा किया, लेकिन हर साल गांव का कुछ न कुछ हिस्सा नदी में समाता चला गया।


मंगलवार को कटान तेज हुई तो बाकी बचे परिवारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था। बुधवार दोपहर तक बचे 12 मकान भी नदी में जल समाधि ले लिए। यहां रहने वाले परिवारों ने इधर-उधर शरण ली है। प्रशासन ने अभी इस गांव के लोगों को बसाने के लिए जगह भी उपलब्ध नहीं कराई है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन