गोरखपुर: गोलघर के जीडीए कॉम्प्लेक्स में लड़कियों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, बाल पकड़कर खींचे...जड़े थप्पड़

गोरखपुर: गोरखपुर के गोलघर इलाके में लड़कियों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की गई है। यह घटना गुरुवार रात को गोलघर स्थित जीडीए कॉम्प्लेक्स में हुई है| लड़कियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। वीडियो में कुछ लड़कियां आपस में लड़ती नजर आ रही हैं। दोनों गुट के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे और थप्पड़ों की बरसात की। वीडियो वायरल होने के बाद कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुवार रात को जीडीए कॉम्प्लेक्स के रेस्टोरेंट में लड़कियों के दोनों गुट में अचानक मारपीट शुरू हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की दूसरे के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए ला रही है। इस दौरान कुछ लड़कियां बीच-बचाव करती हैं तो दूसरी लड़की उसको थप्पड़ मारना शुरू कर देती है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा ,''एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें लड़कियों के दो गुटों में मारपीट हो रही है। इसके आधार पर दोनो पक्षों की पहचान की जा रही है| इन्हें महिला थाने बुलाया जाएगा और काउंसलिंग की जाएगी। मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी|
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
