Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, अस्पताल में लगी भीड़, सामान्य मरीजों को घर पर दवा खाकर रहने की सलाह

  • by: news desk
  • 05 November, 2022
गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, अस्पताल में लगी भीड़, सामान्य मरीजों को घर पर दवा खाकर रहने की सलाह

गोरखपुर: गोरखपुर जिले में एक बार फिरजानलेवा बीमारी डेंगू की दहशत फैलती जा रही है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन  एलाइजा टेस्ट न होने से रोगियों की वास्तविक संख्या विभाग के आंकड़ों में नहीं आ पा रही है। डॉक्टरों ने सामान्य मरीजों को घर पर दवा खाकर रहने की सलाह दी है|



राहत की बात यह है कि कोई भी मरीज सीरियस नहीं है। शनिवार को ज़िला अस्पताल में सर्वाधिक अत्यधिक थकान, कमजोरी, बुखार, सिर दर्द बुखार के पहुंचे। जिसमें से ज्यादा मरीज बुखार से ग्रसित मिले| दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या से चिकित्सक भी परेशान है। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी।



वही, गोरखपुर ज़िला अस्पताल के एमडी मेडिसिन फिजिशियन डॉ राजेश कुमार ने कहा,' डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है। अत्यधिक थकान, कमजोरी, बुखार, सिर दर्द वाले मरीज आ रहे हैं। जो मरीज सामान्य रहते हैं उनको घर पर दवा खाकर रहने की सलाह दी जाती है।  इस समय हमारे डेंगू वार्ड में करीब 18-20 मरीज भर्ती हैं|



उधर,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश में पांव पसार रहे डेंगू को लेकर अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने नोडल अफसरों को डेंगू की रोकथाम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए दोबारा फील्ड में जाने के निर्देश दिए।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन