Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Congress Pratigya Rally: गोरखपुर में प्रियंका गांधी का अमित शाह पर निशाना, बोलीं - दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये, यूपी में हर जगह अपराधियों का तांडव,

  • by: news desk
  • 31 October, 2021
Congress Pratigya Rally: गोरखपुर में प्रियंका गांधी का अमित शाह पर निशाना, बोलीं - दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये, यूपी में हर जगह अपराधियों का तांडव,

गोरखपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी रविवार को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली में भाजपा पर जमकर बरसी|कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा|  प्रियंका गांधी ने कहा कि,''अमित शाह कहते हैं कि अब यूपी में अपराधियों को ढूंढ़न पड़ता है तो दूरबीन की जरुरत होती है। लेकिन उनके साथ मंच पर अजय मिश्रा टेनी बैठे थे। मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये| 




प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर निशाना साधाते हुए कहा कि जबसे योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं, आपकी समस्याओं को नहीं सुनते. हवाई जहाज में चढ़ कर चले जाते हैं| प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हैं, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है. यूपी शासन में ब्राम्हण, दलितों और अन्य सभी वर्गों का शोषण हो रहा है|



न अपराधी काबू में हैं और न पुलिस

प्रियंका गांधी ने कहा कि,''हर जगह अपराधियों का तांडव है| रक्षक भक्षक बन गए हैं और पुलिस ने जनता को प्रताड़ित किया हुआ है। न अपराधी काबू में हैं और न पुलिस। जब अमित शाह जी कह रहे थे कि यूपी में अपराधियों को दूरबीन से ढूंढता पड़ता है, उस समय उनके साथ अजय मिश्रा टेनी खड़े थे| मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये| 



प्रियंका गांधी ने कहा कि,'''मैं आपके लिए लडूंगी, कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी। मैं आपको वो शक्ति देना चाहती हूं। 40 फीसदी महिलाएं जब राजनीति में आएगी तो वो राजनीति को बदल देंगी| जबसे योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं, आपकी समस्याओं को नहीं सुनते,, हवाई जहाज में चढ़ कर चले जाते हैं। नदियों में लाशें बह रही थी, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं आई|



प्रियंका गांधी ने कहा कि,''जिनका रोजगार छीना है,,, उनको कोई सरकारी मदद नहीं दी गई लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे परिवारों को 25000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बिठाने का सपना दिखाया गया था लेकिन पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों ने मोटरसाइकिल से उतार कर पैदल चलने पर मजबूर कर दिया है।



खाद, खेती, फसल सब उद्योगपतियों के हाथ में दे दी गई, खाद के लिए लोगों की हो रही मौत

प्रियंका गांधी ने कहा कि ,''आज किसान प्रताड़ित है त्रस्त है, उनकी बिल्कुल नहीं सुनी जा रही है |योगी आदित्यनाथ का शासन गुरु गोरखनाथ जी के विचारों से बिल्कुल अलग चल रहा है। जहां लोग संघर्ष कर रहे हैं और जहां मदद की जरुरत है वहां सरकार कुछ नहीं करती है और सरकार मुंह फेर लेती है। खाद, खेती, फसल सब बड़े बड़े उद्योगपतियों के हाथ में दे दी गई है।


https://www.thevirallines.net/gorakhpur-news-uttar-pradesh-congress-pratigya-rally-ajay-kumar-lallu-targets-yogi-says-cm-never-speaks-truth-except-lie



खाद के लिए लाइन में लगे लगे लोगों की मौत हो रही है। जब मैंने मृत किसानों के परिवार से मिली तो वहां कुछ नहीं था. न वहां सरकारी मदद थी, न गैस सिलेंडर था , था तो सिर्फ उस किसान का रोता हुआ परिवार| कोरोना मेंं जिनके भी रोजगार खत्म हुए, लेकिन उनके लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये|


सारी संपत्तियां बेच डाली है। कांग्रेस ने रेल, हवाई अड्डा सब कुछ बना के दिया। 70 सालों की मेहनत भाजपा ने 7 सालों में गंवा दी है। कांग्रेस ने जो चीनी मिलें लगवाई थी, उनको सपा, बसपा और भाजपा सरकारों ने बंद करवाई हैं। तीन युवा हर रोज बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।



मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जायेगा

जाति और धर्म के नाम पर आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया। हमारी सरकार आएगी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जायेगा...गुरु मच्छेन्द्रनाथ के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी| कृषि के लिए जो छूट है वो मछली पालन में भी दिया जाएगा| कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में जिस तरह से छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाया है वैसे ही यूपी में भी इसका समाधान निकालेंगे।




प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है, आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है| इंदिरा गांधी को मालूम था कि उनकी हत्या हो सकती है, लेकिन वो कभी डरी नहीं| प्रियंका ने कहा, मैं आज अगर आपके सामने खड़ी हूं तो उसके पीछे भी कांग्रेस का वही आस्था और विश्वास है| प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जो वादे किए हैं, वो सारी पूरी होंगी|



https://www.thevirallines.net/gorakhpur-news-uttar-pradesh-congress-pratigya-rally-bhupesh-baghel-attacks-yogi-says-are-you-yogi-adityanath-or-bulldozer-nath


इस सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहें।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन