गोरखपुर: गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ,''क्या पहले किसी प्रधानमंत्री को वैक्सीन सेंटर का दौरा करते देखा? कोरोना के दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया था... कोरोना के दौरान कांग्रेस, SP, BSP किसी का भी अता-पता नहीं था, तब सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार या फिर RSS था...
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''2017 के पहले आप पहले कहीं जाते थे तो पहचान का संकट होता था। लोग हेय दृष्टि से देखते और डरते थे, होटल और धर्मशाला में कमरा नहीं देते थे। आज देश-दुनिया में कहीं जाइए लोग बड़े सम्मान से बैठाएंगे। 360 डिग्री का परिवर्तन आया है|