गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के बाह्य रोगी विभाग (OPD) का उद्घाटन किया| उन्होंने कहा,आज प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की तरफ बढ़ चुका है। पहले केवल गोरखपुर में BRD मेडिकल कॉलेज हुआ करता था| लेकिन आज जो BRD मेडिकल कॉलेज बंद होने की कगार पर था उसमें सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की स्थापन हो गई, AIIMS की स्थापना हो गई। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्य को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है|
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है। महराजगंज में भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने वाला है। हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्य को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,''यह आबादी, युवा ताकत हमारी 'युवा ऊर्जा' है, यह प्रतिमा है हमारी। इसका बेहतर उपयोग समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए करना है। इसे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है। अच्छा प्रशिक्षण देकर स्किल डेवलपमेंट के लिए कार्य करना है|