Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले की एटीएस ने शुरू की जांच: गोरखपुर का ही रहने वाला है आरोपी, IIT मुंबई से की हैं केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई; कहा- मैं चाहता था पुलिस मार दे गोली

  • by: news desk
  • 04 April, 2022
गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले की एटीएस ने शुरू की जांच: गोरखपुर का ही रहने वाला है आरोपी, IIT मुंबई से की हैं केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई;  कहा- मैं चाहता था पुलिस मार दे गोली

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर कल शाम धारदार हथियार से हमला किया गया है| इस हमले में दो जवान घायल हो गए| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| बता दें कि कल शाम सात बजे एक युवक मंदिर में जबरन घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों को शक हुआ तो उसे रोका। युवक ने गमछे में धारदार हथियार लपेटकर रखा था। उसने हथियार निकालकर जवानों पर हमला कर दिया।इस हमले में पीएसी के 2 जवान घायल हुए हैं। दोनों जवानों के पैर में गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।  हमले के बाद मंदिर के कर्मचारियों और भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा| उधर, बड़ी आतंकी साजिश की आशंका को देखते हुए ATS ने जांच शुरू कर दी है।



गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना पर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा,' एक अभियुक्त ने कल गोरखनाथ पर हमला करने का प्रयास किया। जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया। 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, अभियुक्त को भी चोटें आईं हैं। IPC-307 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज़ कर गिरफ़्तारी की गई|




गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना पर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश अवस्थी ने बताया कि,''इस पर पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है कि ये आतंकी हमले की साजिश के रूप में है क्या? हमारी एटीएस इस मामले की जांच कर रही है और एसटीएफ भी इसमें सहयोग कर रही है|



एटीएस ने शुरू की जांच, खंगाल रही विदेशी कनेक्शन
एसएसपी ने बताया कि देर रात ATS ने जांच की कमान संभाल ली है। ATS और पुलिस टीम हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर पहुंची और उसके पिता और अन्य परिवार वालों से पूछताछ शुरू की। ATS उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाश रही है। वह पता कर रही है कि आरोपी के पास पासपोर्ट था या नहीं। कभी वह विदेश गया था या नहीं। साथ ही उसके मोबाइल और लैपटाप के IP एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिग आदि की जांच कर रही है।



टेरर एंगल भी हो सकता है" ADG

उत्तर प्रदेश ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा,''गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास कल शाम 7 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए। हमले में 2 सिपाही घायल हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गोरखपुर के रहने वाले अहमद मुर्तुजा के रूप में हुई| उसके पास से जो चीजें बरामद हुई हैं उसका पूरा परीक्षण कराया जा रहा है। FIR दर्ज़ की गई है।  किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसमें टेरर एंगल भी हो सकता है। प्रकरण को ATS को ट्रांसफर किया जाएगा, गहराई से विवेचना की जाएगी|




 गोरखपुर का निवासी है आरोपी

आरोपी गोरखपुर का रहने वाला है। उसका नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। वह केमिकल इंजीनियर है। हमले के पीछे अहमद की मंशा क्या थी? इसका पता लगाया जा रहा है। शहर के अब्बासी नर्सिंग होम में पुलिस आरोपी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।



चेकिंग के लिए रोका तो किया हमला
रविवार की शाम को अहमद मुर्तजा 7 बजे गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा। उसे देखकर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान गोविंद गौड़ और अनिल पासवान को उस पर शक हुआ। जवानों ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया। इस पर उसने अपने पास से धारदार हथियार निकाल कर जवानों पर हमला कर दिया।



जैसे ही जवान अनिल साथी गोविंद को बचाने के लिए आया तो अब्बासी ने उनके हाथ व पेट पर हमला कर दिया। दोनों जवानों पर वार होता देख गेट के अंदर ड्यूटी पर तैनात सिपाही अनुराग राजपूत इंसास राइफल के साथ पहुंचे तो आरोपी भागने लगा। गेट पर मौजूद मंदिर के कर्मचारियों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से धारदार हथियार व लैपटॉप भी बरामद हुआ है। घायल जवानों को गोरखनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



आरोपी बोला, मैं चाहता था पुलिस मार दे गोली

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए आरोपी ने खुद का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है। उसने यह भी बताया है कि वह गोरखपुर के सिविल लाइंस का ही रहने वाला है। जबकि, शुरुआती पूछताछ में कुछ और ही बात सामने आ रही थी। बताया जा रहा था कि मुंबई से आया है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया था कि नौकरी छूटने से परेशान था और इसी वजह से सोचा कि पुलिस पर हमला करुंगा तो उसे मार देगी। यही वजह है कि पुलिस पर उसने हमला किया।



आईआईटी मुंबई से की है केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई
पुलिस की गिरफ्त में आए अहमद मुर्तजा अब्बासी  ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था। अक्तूबर 2020 से आकर गोरखपुर रहने लगा। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अहमद मुर्तजा अब्बासी शनिवार को ही घर से निकला था। घर में किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। अपने कमरे से भी बहुत कम निकलता था।



एटीएस ने जांच शुरू की

गोरखपुर पुलिस के साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस व एटीएस की टीमें सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित आरोपी के घर पहुंच गईं। आरोपी के परिजनों से एक-एक करके पूछताछ की जा रही है। पूछताछ आरोपी के घर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में चल रही है। एटीएस की टीम घटना स्थल पर मिले बैग से बरामद लैपटॉप की गहनाता से छानबीन कर रही है। अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर व उसके कमरे की तलाशी भी ली गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता एमए अब्बासी भी एक कंपनी में इंजीनियर रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद गोरखपुर रहने लगे। 



सीसी टीवी कैमरे में कैद है घटना

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार और गोरखनाथ थाने की तरफर लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अकेला था या फिर उसके साथ कोई और व्यक्ति आया था। अगर कोई मददगार था तो वह कौन था?



सिपाही बोला, हथियार लहराते हुए अंदर दाखिल हुआ

सिपाहियों पर हमला करने के आरोऌी को पकड़ने वाले सिपाही अनुराग राजपूत ने बताया कि सिपाहियों पर हमला करने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मदिर के मुख्य द्वार से अंदर दाखिल हुआ था। अनुराग ने बताया कि गेट पर सिपाही मौजूद थे, जैसे ही चेकिंग करने को रोके हमलावर असलहा छिनने लगा और विरोध करते ही धारदार हथियार से हमला कर अंदर की ओर दौड़ा। उसका हाथ पकड़ने की कोशिश किया तो उसने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया। इसके बाद पहले बैरक के पास रखे डंडे से हमला किया तो टूट गया और इसके बाद वह फिर हमलावर हो गया। दौड़कर स्टैंड के पास से मोटा डंडा लाकर आरोपी पर हमला किया तो उसके हाथ से धारदार हथियार छूट गया, जिसके बाद एलआईयू के अनिल भी आ गए और मौके से ही आरोपित पकड़ लिया गया।



एक बड़ी साजिश की तैयारी थी: ADG

ADG प्रशांत कुमार ने कहा, कल शाम लगभग 7 बजे एक व्यक्ति ने गोरखनाथ मंदिर के गेट नंबर 1 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया और कुछ धार्मिक नारे लगाए। हमले में 2 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं| वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया और उस व्यक्ति के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं उसे देख कर लग रहा है कि एक बड़ी साजिश की तैयारी थी। हम लोग इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि ये आंतकी घटना नहीं थी| ADG ने कहा,''आज वहां के लिए ADG ATS और ADG STF को रवाना किया गया है। जो दस्तावेज़ हमें प्राप्त हुए हैं वो काफी सनसनीखेज़ हैं। गोरखनाथ थाने में मुकदमा 60/22 दर्ज़ किया गया है जो घटना से संबंधित है और एक अन्य मुकदमा 61/22 जो धारदार हथियार से संबंधित है दर्ज़ किया गया है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन