Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखपुर में बीजेपी MLA के हाथी ने 3 लोगों को कुचल कर मार डाला: देखना ये है कि ‘हाथी’ को कौन खिलायेगा खाना, भाजपा के कथित मालिक विधायक जी या थाना, अखिलेश ने शासन/प्रशासन को घेरा

  • by: news desk
  • 16 February, 2023
गोरखपुर में बीजेपी MLA के हाथी ने 3 लोगों को कुचल कर मार डाला: देखना ये है कि ‘हाथी’ को कौन खिलायेगा खाना, भाजपा के कथित मालिक विधायक जी या थाना, अखिलेश ने शासन/प्रशासन को घेरा

गोरखपुर: गोरखपुर के च‍िलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफ़ी गांव में भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को कुचलकर मार डाला|  जबकि कई लोगों को घायल कर दिया। हाथी को 5 घंटे बाद काबू में कर लिया गया। उसे ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट दिया गया। जिसके बाद पकड़ में आया।  सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। 



गोरखपुर ग्रामीण के भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी द्वारा 3 लोगों को कुचलकर मार डालने पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है| हाथी के हमले में हुई  3 लोगों मौत पर दुख जताते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा '' मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में भाजपा विधायक के हाथी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत, अत्यंत दुःखद! मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई। मृतक के परिजनों को मिले 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा।



इस घटना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने शासन एवं प्रशासन पर तंज कसा है| अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा''  देखना ये है कि ‘हाथी’ को कौन खिलायेगा खाना, भाजपा के कथित मालिक विधायक जी या थाना


योगी जी के MLA के अवैध हाथी ने 3 मासूमों की कुचलकर जान ले ली, कईयों को घायल कर दिया: सपा

समाजवादी पार्टी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा,''योगी जी के BJP MLA के बिगड़ैल और अवैध हाथी ने 3 मासूमों की कुचलकर जान ले ली और कईयों को घायल कर दिया| इससे पहले भी इसी हाथी ने महावत को मार डाला था तब जांच में इस हाथी को अवैध पाया गया था लेकिन जब योगीजी CM हैं तो विधायक जी का कौन क्या बिगाड़ लेगा ? अब उसी हाथी ने फिर जानें ले ली


'हाथी द्वारा ये नरसंहार नहीं बल्कि सत्ता प्रायोजित हत्याकांड:

समाजवादी पार्टी ने कहा,''हाथी द्वारा ये नरसंहार नहीं बल्कि सत्ता प्रायोजित हत्याकांड है| जब योगीजी को पता था कि उनके MLA ने अवैध रूप से बिगड़ैल हाथी पाल रखा है जो जानें लेता है तो उसके बाद भी कोई कार्यवाही ना करना सत्ता प्रायोजित हत्याकांड को दर्शाता है| क्या 5 लाख के मामूली मुआवजे से तबाह घर बस जायेंगे?



समाजवादी पार्टी ने कहा,''योगीराज में BJP केंद्रीय मंत्री का बेटा थार से कुचलकर किसानों को मार डालता है, योगीराज में सरकारी अफसर नरसंहार कर रहे,, योगीराज में MLA का बिगड़ैल और अवैध हाथी आमजन की जानें ले रहा, ये सत्ता प्रायोजित नरसंहार नहीं तो और क्या है ? इस जंगलराज के जिम्मेदार योगीजी नहीं तो और कौन है ?



5 लाख के मामूली मुआवजे से योगी जी अपनी गलती ढंकना चाहते हैं ?

पार्टी ने आगे कहा,''5 लाख के मामूली मुआवजे से योगी जी अपनी गलती ढंकना चाहते हैं ? योगी जी के इसी MLA के इसी बिगड़ैल हाथी ने 2020 में महावत की जान ले ली थी उस वक्त जांच के दौरान पाया गया कि उक्त हाथी अवैध रूप से MLA ने रखा हुआ है उसके बावजूद आज भी MLA के पास अवैध हाथी का होना योगी जी पर सवाल है



समाजवादी पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा,'योगीजी

ब्राह्मणों पर ये अत्याचार क्यों ?

सिर्फ 2 दिन में ये हुआ

कानपुर देहातदीक्षित जी की झोपड़ी पर बुलडोजर ,जलकर मर गया परिवार

मुरादाबाद मशहूर ब्राह्मण CA की हत्या

गोरखपुरCM योगी के सबसे करीबी BJP विधायक विपिन सिंह के हाथी ने 2 ब्राह्मणों समेत तीन को कुचलकर मार डाला



 कलश यात्रा के दौरान हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को कुचलकर मार डाला, सीएम योगी ने जताया दुख 


बता दे,''च‍िलुआताल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर माफी गांव में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होना था। आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। कलश यात्रा में दो हाथी के अलावा ऊंट को भी शामिल किया गया था।  इस यात्रा में एक हाथी गोरखपुर ग्रामीण के भाजपा विधायक विपिन सिंह का गया था। 



कलश यात्रा अभी शुरु होने वाली थी कि विधायक का हाथी बिदक गया और उसने कई लोगों को कुचल दिया।इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए।  सूचना के बाद मुख्‍यालय से अधिकारियों संग पहुंची वन वि‍भाग की टीम हाथी को तकरीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। 



इनकी हुई मौत

हाथी के कुचलने से कौशल्या देवी पत्नी दिलीप मद्धेशिया उम्र 50 वर्ष और कांति देवी पत्नी शंकर उपाध्याय उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई| कौशल्या देवी के नाती कृष्णा (4) को भी अपने पांव के नीचे दबाकर मार डाला। कृष्णा अपने ननिहाल आया था। वह नानी के साथ कलाश यात्रा में शामिल हुआ था।



मुरादाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, कार्यालय के बाहर ही हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम 


19 वर्षीय युवती का अपहरण: कार सवार बदमाशों ने 'दिनदहाड़े' दिया वारदात को अंजाम, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन