Time:
Login Register

गोरखपुर: बैंक में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़की बनकर बैंक में घुसा था युवक

By tvlnews February 14, 2022
गोरखपुर:  बैंक में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़की बनकर बैंक में घुसा था युवक

गोरखपुर: गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर स्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। चोर ने एक युवती के वेश में बैंक में घुसकर चोरी किया था।



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से टेबलेट मोबाइल फोन और 120 नगद बरामद किए हैं। युवक की पहचान झंगहा थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश पासवान (19 वर्ष )के रूप में हुई है। थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर की सेंधमारी कर चोरी करने वाला अभियुक्त आकाश गिरफ्तार



आकाश बीते दिनों बैंक में चोरी की नियत से घुस गया था। इस चोरी में सबसे खास बात की थी। चोर ने महिला के वेष में चोरी करने गया था। चोर के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा इससे पहले नहीं है।



 इसकी गिरफ्तारी तरकुलहा क्षेत्र से की गई है। जिले की स्वाट टीम के अलावा स्थानीय टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने खुलासे के माध्यम से दी है।



You May Also Like