Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखपुर में आपस में टकराई आधा दर्जन से अधिक गाड़िया: टकराकर हाईवे के नीचे पलटी बस, कई लोग घायल

  • by: news desk
  • 21 December, 2022
गोरखपुर में आपस में टकराई आधा दर्जन से अधिक गाड़िया: टकराकर हाईवे के नीचे पलटी बस, कई लोग घायल

 गोरखपुर: गोरखपुर में तेनुआ टोल प्लाजा और बाघागाड़ा फोरलेन के बीच में आधा दर्जन से अधिक वाहनों की टक्कर हो गई। बस, ट्रक और पिकअप समेत 6 से अधिक गाड़ियां आपस में टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।



बस हाईवे के नीचे पलट गई| इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है| सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक किसी मौत की खबर नहीं है|



गोरखपुर सदर की SDM नेहा बंधु ने बताया, "5-6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। घटना का कारण जांच के बाद पता चलेगा|



घना कोहरा बना मुसीबत: रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक नहीं चलेंगी बसें 


कोहरे के चलते हाईवे पर एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश परिवह विभाग ने एहतियात के तौर पर बड़ा फैसला लिया है। यूपी रोडवेज ने गोरखपुर समेत प्रदेश भर में शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही रात्रि सेवा बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है।



गोरखपुर रीजन के रीजनल मैनेजन पीके तिवारी ने बताया, ''ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देश पर रोडवेज मुख्यालय ने तत्काल प्रभाव से रात्रि बस सेवा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही जो बसें दोपहर में या शाम 7 बजे से पहले चली होंगी, उन्हें भी रास्ते में अंधेरा होने पर और बढ़ते कोहरे को देखते हुए रोक दिया जाएगा। ताकि, रोडवेज बसों से होने वाले हादसों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।''







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन