गाजीपुर में शुक्रवार को वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर महाकुंभ से गोरखपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप का डाला टूटने के बाद डंपर ने नौ श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
इस हादसे में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची की मौत हो गई।
शवों को गोरखपुर लाया गया, जहां खजनी के हरदीचक गांव के ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर सरकारी सहायता की मांग करते हुए सड़क जाम किया।
दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया
और सभी शवों का अंतिम संस्कार गोला के मुक्ति पथ पर किया गया।