Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखपुर: डीएम- एसएसपी के नेतृत्व में जेल का किया गया औचक निरीक्षण, जेल में मचा हड़कंप..अफरा-तफरी का रहा माहौल, मिला मोबाइल

  • by: news desk
  • 17 August, 2021
गोरखपुर: डीएम- एसएसपी के नेतृत्व में  जेल का किया गया औचक निरीक्षण, जेल में मचा हड़कंप..अफरा-तफरी का रहा माहौल,  मिला मोबाइल

● जिला जेल गोरखपुर का किया गया औचक निरीक्षण

● एसपी सिटी व सीओ खजनी के टीम को मिला मोबाइल

● एक धंटा पैतालीस मिनट चला चेकिंग अभियान

● जेल प्रशासन मे रहा बेचैनियां

● टीमें गठित कर किया गया कार्यवाही



गोरखपुर: जिला जेल गोरखपुर में डीएम एसएसपी के नेतृत्व में  जेल का किया औचक निरीक्षण जेल प्रशासन निरीक्षण के दौरान दिखा भयभीत की बलिया जैसे यहां भी जेल के अंदर निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक गैर कानूनी समान ना मिल जाए अगर मिला तो हमारे ऊपर भी हो सकता है कार्रवाई  जैसे बलिया में हुआ है।



 कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार एडीएम वित्त/ प्रभारी एडीएम सिटी राजेश कुमार सिंह सिटी  अपर नगर मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सीओ कैंट जय प्रताप सिंह सीओ खजनी इंदु प्रभा सीओ चौरी चौरा जगत नारायण कनौजिया सीओ सुरक्षा गोरखनाथ मंदिर अनिल कुमार सिंह सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह सीओ गोला अंजनी कुमार  पांडेय सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह सीओ बांसगांव श्यामदेव सीओ एलआईयू अभिषेक कुमार राहुल सहित केंट कोतवाली शाहपुर गोरखनाथ  महिला थाना  व क्राइम ब्रांच सहित अन्य संभागों की पुलिस  द्वारा जेल के अंदर सभी बैरक के 1-1 बंदी कैदियों की तलाशी विधवत ली गई। 





वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जेल के अंदर निरीक्षण करने से पहले टीमें गठित कर दी थी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के नेतृत्व में सीओ कैंट जय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी खजनी इंदु प्रभा की टीम को अंदर कैदियों के पास से मोबाइलों को  बरामद किया अगर इसी तरह साल में दो बार  तलाशी जेलों की ली जाए तो जेलों से संचालित होने वाले अवैध कारोबार व माफियाओं का राज समाप्त हो जाएगा| उसी कड़ी में योगी सरकार की पुलिस जेलों का विधिवत तलाशी ले कर जेलों से संचालित करने वाले माफियाओं की कमर तोड़ना  शुरू कर दी है।  वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ बताने के लिए कतराते रहे कि जेल के अंदर क्या मिला क्या नहीं लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन