Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

समाजवादी विजय रथ यात्रा: गोरखपुर में बोले अखिलेश- बीजेपी का सफाया होना निश्चित, ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है

  • by: news desk
  • 13 November, 2021
समाजवादी विजय रथ यात्रा: गोरखपुर में बोले अखिलेश- बीजेपी का सफाया होना निश्चित, ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है

गोरखपुर: गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है। जो लोग इतने दिनों से किसानों की आवाज़ को नहीं सुन सके, आने वाले समय में कोई भी आंदोलन करेगा तो वो उसे कुचलने का काम करेंगे|अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर की जनता विकास देखने का इंतजार कर रही है| मैं यहां राज्य के विकास की अपील करने आया हूं। बीजेपी को 2024 की चिंता नहीं बल्कि 2022 में लोगों के सवालों का जवाब देना चाहिए



 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'भाजपा को 2024 की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें 2022 में जनता के सवाल का जवाब देना चाहिए। महंगाई क्यों बढ़ी? पेट्रोल-डीज़ल के दाम क्यों बढ़े? किसानों की आय अब तक क्यों नहीं बढ़ी? युवाओं को रोज़गार क्यों नहीं मिले?



अखिलेश यादव ने कहा,'बढ़ने और कटने वाले वोटरों के नाम की सूची चुनाव आयोग ने जारी नहीं की है। जबकि चुनाव आयोग को सूची जारी करनी चाहिए ताकि हम जान सकें कि कौन से वोट बढ़े हैं और कौन से वोट कटे हैं|



अखिलेश यादव ने कहा कि जनसैलाब देखकर लग रहा है कि जनता बदलाव चाहती है| जनता पर भरोसा है और यकीन है कि यही से बीजेपी का सफाया हो जाएगा| बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, कहां दोगुनी हुई| आमदनी और मुनाफा घट गया| आय बढ़ाने की बजाय महंगाई बढ़ा दी|



अन्नदाता का अपमान सबसे ज्यादा बीजेपी ने किया है| किसान भाइयों और साथियों का धन्यवाद देना चाहूंगा| इतना जन समर्थन मिला है| बीजेपी की सरकार जाने वाली है| बीजेपी के लोग कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर नहीं चला| डीजल-पेट्रोल इतना महंगा कर दिया कि मोटरसाइकिल नहीं चला पा रहे हैं|



सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो मां-बहनों का भी सम्मान होगा| 'बाबा जी' के क्षेत्र में बदलाव होगा| बदलाव और खुशहाली, नौजवानों की नौकरी के लिए सपा की मदद करिए|



 उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मजदूर कहां-कहां से पैदल लौटे| अस्पताल, दवा, बिस्तर, ऑक्सीजन और अन्य सुविधा नहीं दे पाई| लोगों की जान चली गई| किसी युवा को नौकरी और रोजगार नहीं मिला| डॉलर के सामने रुपये की कोई कीमत नहीं बची| गरीबों की जेब काटकर उद्योगपतियों की जेब भर दी| इनका सफाया होना निश्चित है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन