गोरखपुर/गोंडा : ADG अखिल कुमार ने अपराधियों की धरपकड़ व उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिये अभियान चलाने के दिए निर्देश| "ऑपरेशन हंट" नाम से अभियान चलाए जाने हेतु जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश|
गोरखपुर जोन के गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच सहित समस्त जनपदों में अभियान चलाने के दिए निर्देश| ADG गोरखपुर अखिल कुमार ने दिया है निर्देश।