कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित नगर कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार निवासी नीरज सिंह उम्र करीब 40 वर्ष का दिल का दौरा
पड़ने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके गाड़ी बाजार स्थित आवास पर
लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बेहद मिलनसार और हंसमुख मिजाज के धनी नीरज सिंह की अचानक तबियत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते पहुंचते उनका निधन हो गया।
दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सैकड़ों लोग उनके आवास पर पहुंच गए।
नीरज सिंह का परिवार मूल रूप से कर्नलगंज विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुतुबपुर के निवासी हैं,
जो काफी समय से कर्नलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित आवास पर रह रहे थे।
नीरज के आकस्मिक निधन से आज हर दिल आहत और दुखी है।