Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा न्यूज़ : इटियाथोक क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा, हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

  • by: news desk
  • 12 March, 2025
 गोंडा न्यूज़ : इटियाथोक क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा,  हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद


इटियाथोक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम बरेली विश्रामपुर में महिला का शव खेत में पाया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। जिसे लेकर एसपी विनीत जायसवाल ने हत्यारे को शीघ्र पकड़ने के इटियाथोक पुलिस को सख्त रूप से निर्देशित किया था। जिसे पुलिस ने मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। पूरे प्रकरण की बात करें तो सकीना उर्फ़ हसीना पत्नी मो0 नसीम निवासी शिवदयालपुर श्रीदत्तनगर जनपद बलरामपुर, जो अपने मायके बरेली विश्रामपुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा में रहती थी, दिनांक 09 मार्च को उसका शव लक्ष्मणपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। जिसे लेकर  मृतका के परिजनों ने थाने पर इसकी सूचना दी थी। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वाड टीम को घटना स्थल पर बुलाया जाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतका के पिता मोहर्रम अली की लिखित तहरीर पर थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस एसओजी सर्विलांस सहित पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।


इसी क्रम में आज दिनांक 12 मार्च 2025 को थाना इटियाथोक पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर 48 घंटों के भीतर ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये हत्याभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी ग्राम कुसमौरा उदयपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को बग्गी रोड के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया हैं। आलाकत्ल चाकू बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने


पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका मृतका से पिछले 03 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिनांक 07 मार्च 2025 को अभियुक्त का गौना हो जाने के कारण मृतका से सम्बन्ध नही रखना चाहता था।  मृतका द्वारा पिछले 03 वर्षो से चल रहे प्रेम प्रसंग का हवाला देकर मिलने के लिए दबाव बना रही थी । जिसके कारण अभियुक्त द्वारा लक्ष्मणपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत में मृतका को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु मृतका बात मानने को तैयार नही थी । जिससे परेशान व क्षुब्ध होकर उसने मृतका को गन्ने के खेत में चाकू से गला रेत कर के हत्या कर दी और उसके बाद वह फरार हो गया था।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन