Gonda जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के विश्रामपुर बरेली गांव में रविवार की रात एक मुस्लिम महिला की गला रे'तकर हत्/या कर दी उसका श'व गांव के बाहर आम के पेड़ के पास खेत में फेंक दिया। तलाश में जुटे परिजनों को महिला का श'व खेत में पड़ा मिला। वारदात की सूचना से पुलिस महकमें में हड़'कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर कर साक्ष्य संकलन किया है। मृ'तका के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। पुलिस ने श'व का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के विश्रामपुर बरेली गांव के रहने वाले मोहर्रम अली ने बताया कि करीब दो साल पहले उसने अपनी बेटी सकीना(22) का निकाह बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के सूर्यलालपुरवा गांव के रहने वाले नसीम के साथ किया था। नसीम रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद रहता है। बेटी मायके में ही थी। एक माह पहले नसीम हैदराबाद से वापस आया था। बेटी और दामाद उसी के घर पर रह रहे थे। मोहर्रम अली ने बताया कि वह सैलून चलाता है। रविवार की शाम जब वह दुकान बंद कर घर लौटा तो बेटी सकीना घर पर नहीं दिखाई दी। उसने अपने दामाद नसीम से पूछा तो उसने कहा कि कहीं गयी होगी वह तरावीह की नमाज पढ़ने गया था। जब सकीना देर तक नहीं लौटी तो मोहर्रम अली ने उसका तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान घर से थोड़ी दूर पर सकीना का रक्तरंजित शव गन्ना खेत में पड़ा मिला। मृ'तका के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। सकीना का श'व मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना मिलते ही इटियाथोक एसओ शेषमणि पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ सदर शिल्पा वर्मा, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गयी।
सभी टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी विनीत जायसवाल ने भी देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। ग्रामीणों का कहना है की मृतका काफी सीधी साधी थी। उसका किसी से कोई लेना-देना नहीं था। उसकी हत्/या क्यों हुई यह समझ में नहीं आ रहा है। मृ'तका के पिता की गांव में किसी से कोई ज्यादती व दुश्मनी भी नहीं थी। हालांकि मृ'तका के पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। सूत्रों के मुताबिक शक की सुई करीबियों पर है। पुलिस पति को भी हिरासत में लिया और पूंछताछ कर रही है। हालांकि इस पर पुलिस कुछ भी बोलने और बताने को तैयार नहीं है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द खुलासा किया जायेगा।