गोण्डा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी अरविंद मिश्रा (निवासी ग्राम गोविंदधारा, थाना मोतीगंज, जनपद गोण्डा) ने पुलिस को सूचना दी थी कि आरोपी आकाश अग्रवाल ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर उनसे कुल 78 लाख रुपये लिए थे।
हालांकि, भुगतान प्राप्त करने के बाद आरोपी ने रजिस्ट्री ऑफिस जाकर बयान देने से इनकार कर दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह पैसे हड़पने की नीयत रखता था। मामले की शिकायत मिलने पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने आज लखनऊ मार्ग, कचहरी गोण्डा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 165/2025 धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, धमकी और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन शामिल है।
गोण्डा पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।