Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा सिलेंडर ब्लास्ट: जमींदोज हुए दो मकान और 8 लोगों की हुई मौत मामले की ATS ने शुरू की जांच, सिलेंडर के अवशेष न मिलने पर सतर्क हुई पुलिस

  • by: news desk
  • 02 June, 2021
गोंडा सिलेंडर ब्लास्ट: जमींदोज हुए दो मकान और 8 लोगों की हुई मौत मामले की ATS ने शुरू की जांच, सिलेंडर के अवशेष न मिलने पर सतर्क हुई पुलिस

गोंडा: गोंडा में सिलेंडर ब्लॉस्ट होने से मकान ब्लास्ट होने का मामला: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लॉस्ट में 8 लोगों की हुई है मौत और सिलेंडर फटने से आसपास के दो मकान ढहने के मामले की ATS की टीम ने शुरू किया पूरे मामले की जांच...सिलेंडर के अवशेष न मिलने पर सतर्क हुई पुलिस|




अयोध्या से पहुंची ATS टीम ने शुरू की जांच|  आतिशबाजी भी बनाते हैं मनिहार बिरादरी के लोग| मनिहार परिवार के ही 8 लोगों की हुई है मौत..आतिशबाजी से विस्फोट की भी जांच शुरू की गई। बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह हादसा घटा है, उसके मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस भी था| ऐसे में इस मामले की जांच की जाएगी कि यह हादसा आखिर हुआ कैसे| हालांकि इस हादसे के घटने की वजह गैस सिलेंडर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है|




गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में बीती रात खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर के फटने से दो घर जमींदोज हो गए| इस हादसे में 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से आठ की मौत हो गई|सात अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है|



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में गैस सिलेंडर में विस्फोट की दुर्घटना लिया था संज्ञान | मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं| सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के लिए भी आदेशित किया था। इसके बाद यूपीएटीएस की एक टीम गांव पहुंची है|  साथ फॉरेंसिंक की भी टीम मौजूद है|




टिकरी के ठठेरपुरवा निवासी नुरुलहसन पुत्र नसीहत अली के घर पर मंगलवार की रात दस बजे खाना पकाया जा रहा था। खाना पकाते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया। डायल 112 ने इसकी सूचना एसपी कंट्रोल रूम पर दी। रात 11 बजे वजीरगंज थाना पुलिस, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसपी संतोष मिश्र सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू चलाकर जेसीबी से मलबा हटा कर सात लोगों को जिंदा निकाल लिया गया। सभी सात घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया है।




हादसे में निसार निसार अहमद(35) , शमशाद अहमद (28), शहरूलनिशा (35), रुबीना (32), शहबाज (14), नूरी सबा (12), मेराज (11) व सुहेब (2) की मौत हो गई। वहीं, मोहम्मद जैद (8) पुत्र निसार अहमद, निजाम (10) पुत्र आरिफ शेख, रेहाना पुत्र आरिफ, इरशाद अहमद पुत्र नुरूलहसन, नूरुलहसन पुत्र नसीरुद्दीन, अनीसा बानो, फकीर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में रात एक बजे के बाद भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन