Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

तीन वर्षों से रास्ते के लिए परेशान ग्रामीणों ने मनकापुर एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

  • by: news desk
  • 07 January, 2023
तीन वर्षों से रास्ते के लिए परेशान ग्रामीणों ने मनकापुर एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

मनकापुर/गोंण्डा: आज एक मामला देखने को मिला है जहां एक नहीं दो नहीं लगभग 3 वर्षो से ग्रामीणों को आने जाने का रास्ता ना होने को लेकर तहसील का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक चकमार्ग खाली नहीं हुआ| आज फिर परेशान दर्जनों ग्रामीण राम पूजन रामविलास रामचंद्र किशोर कुमार व अन्य लोगों ने कड़ाके की ठंड में 30 किलोमीटर दूरी रास्ता तय करके मनकापुर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देने के लिए इकट्ठा हुए|


आपको बताते चलें यह मामला ग्राम सभा करमा का है| राम संवारे पुत्र झिन्नू ने गांव के ही दो लोगों पर रास्ता कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 3 वर्ष पहले गाटा संख्या 39 के चक मार्ग को गांव के कुछ लोगों ने रास्ते पर पक्की नीव का निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिये है जिसका दर्जनों शिकायत पत्र लगातार संबंधित अधिकारियों को दिया गया लेकिन उसका निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया|


हल्के के लेखपाल द्वारा पैमाइश कर कब्जेदारों को चक मार्ग खाली करने का नोटिस भी दिये लेकिन अभी तक रास्ते को खाली नहीं किया गया,हम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बारिश के समय कीचड़ और पानी में चलकर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी हम लोगों की परेशानियां नहीं सुन रहे हैं|


आज फिर जब एसडीएम मनकापुर को प्रार्थना पत्र दिया गया तो उन्होंने बताया गया कि टीम को गठित कर जांच करवा कर रास्ते को खाली करावाया जायेगा|


अब सवाल यह खड़ा होता है जहां सरकार कहती है की सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को जिम्मेदार अधिकारी तत्काल खाली करावे वही 3 वर्षों से परेशान ग्रामीणों को रास्ता पाने में कितनी मार झेलनी पड़ती है और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं| ऐसे में जब एसडीएम मनकापुर से संपर्क कर मामले की जानकारी लेनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया|



रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन