Time:
Login Register

गोंडा: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 17290 आयल पहुंची, शनिवार को जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण

By tvlnews January 14, 2021
गोंडा: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 17290 आयल पहुंची, शनिवार को जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण

गोंडा:  गोंडा पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 17290 आयल...बुधवार देर रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फैज़ाबाद मण्डलीय वैक्सीन स्टोर से लाई गई गोंडा|



जिला अस्पताल में बने मुख्य स्टोर के फ्रीजर में कोरोना वैक्सीन को किया गया स्टोर...सीसीटीवी कैमरे व पुलिस के जवान कर रहे वैक्सीन की निगरानी|



पहले चरण में जिले के 14,148 हेल्थवर्करों का होना है टीकाकरण...16 जनवरी को जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण|टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गए है ब्लॉक वार 13 नोडल अधिकारी|




प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का होगा टीकाकरण...तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का होगा टीकाकरण।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



You May Also Like