Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में चोरी की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार: तमंचा -चाकू, पिलास, लोहा काटने का ब्लेड़, सब्बल आदि बरामद

  • by: news desk
  • 10 February, 2023
गोंडा में चोरी की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार:  तमंचा -चाकू, पिलास, लोहा काटने का ब्लेड़, सब्बल आदि बरामद

गोंडा:  गोण्डा की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से देशी तमंचा, अवैध चाकू, लोहे की छिन्नी, लोहे का सब्बल, लोहा काटने का ब्लेड़, पिलास, टार्च, चाभी का गुच्छा बरामद की गई हैं।


कल यानी गुरुवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते दो युवकों- अशोक कुमार गोस्वामी और पप्पू को गिरफ्तार किया गया हैं।


पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया की हमलोग धनार्जन हेतु चोरी आदि की घटनाए करते है 26 सितंबर 2022 को भगहर बुलन्द पड थाना को देहात में तथा 10 नवंबर 2022 को ग्राम छितनापुर थाना कटराबाजार में चोरी किया था। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-अशोक कुमार गोस्वामी पुत्र तिलकधारी गोस्वामी, निवासी चिकनी पुरवा मौजा ठकुरापुर थाना कोतवाली देहात जनद गोण्डा।

2-पप्पू पुत्र राघवराम, निवासी पूरे ललक, टेड़िया थाना कोतवाली देहात जनपद- गोण्डा।

बरामदगी :- एक अवैध देशी तमन्चा; एक चाकू; एक सब्बल; एक पिलास;  एक लोहे की छेनी; दो लोहा काटने के ब्लेड; एक चाभी का गुच्छा ; एक सफेद धातु का टार्च

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन