गोंडा: गोण्डा की इटियाथोक पुलिस ने आज बुधवार को जंगल से वन्यजीवों का शिकार का शिकार करने वाले तीन शातिर आरोपियों को बहद ग्राम महुअरिया कुआनों वन रेंज काली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से रस्सी का जाल, सब्बल, लाठी व चाकू बरामद कर की है। पुलिस ने थाना इटियाथोकमें आरोपियों के खिलाफ धारा 51/52 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज के तहत केस दर्ज की है
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान - रवि सोनकर पुत्र निवरे सोनकर निवासी ग्राम पम्पा पुरवा मौजा मधवानगर; जगराम सोनकर पुत्र ननकू निवासी पम्पा पुरवा मौजा मधवानगर थाना खरगूपुर और सोनकर पुत्र प्रहलाद नि0 मधई जोत थाना इटियाथोक के रूप में हुई है| गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस ने बताया कि ,आज बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा वन्यजीवों का शिकार करने वाले 3 शातिर अभियुक्तों- रवि सोनकर, जगराम सोनकर, श्रवण सोनकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वन्यजीवों का शिकार करने की सामाग्री व चाकू बरामद किया गया।