Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

निर्वाचन कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा: दफ्तर में कार्यरत सफाईकर्मी ने साथी संग मिलकर लॉकर का ताला तोड़ उड़ाए थे 8 लाख, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • by: news desk
  • 10 October, 2021
निर्वाचन कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा: दफ्तर में कार्यरत सफाईकर्मी ने साथी संग मिलकर लॉकर का ताला तोड़ उड़ाए थे 8 लाख, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गोंडा: खबर गोंडा से जहां नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकास भवन में बनें जिला निर्वाचन कार्यालय के लॉकर से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी नंद कुमार व उसके एक अन्य साथी पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से 8,20,750 रुपए बरामद कर जेल भेज दिया है। बीते 7 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी नंद कुमार ने एक अन्य साथी पवन कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 



कार्यालय के लॉकर में रखे नीलाम की राशि 8,20,750 रुपए लाकर का ताला तोड़कर देर रात पीछे के गेट से कार्यालय में जाकर चुरा ले गए थे। पूरी घटना का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी व नगर कोतवाली की पुलिस को लगाया गया था। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।




बीते 7 अक्टूबर को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के विकास भवन परिसर में बने निर्वाचन कार्यालय के अलमारी के लॉकर में लगभग ₹820275 चोरी हो गया था जिस पर पुलिस ने सभी संदिग्धों से पूछताछ वह जांच करते हुए विभाग के सफाई कर्मी को गिरफ्तार किया है सफाई कर्मी रोज कार्यालय में हस्ताक्षर बनाने आता था और उसकी नजर अलमारी के लॉकर में रखे रुपए पर पड़ी जिसको अन्य साथी की मदद से अलमारी के लॉकर का कुंडा तोड़कर सारा पैसा लेकर चंपत हो गया। 



पुलिस की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए दोनों शातिर चोर इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिसमें से नन्द कुमार जिला निर्वाचन कार्यालय में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है और अपने एक अन्य साथी पवन कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के पास से 8,20,750 रुपए बरामद कर जेल भेज दिया है।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन