गोंडा के मसीहा व पूर्व मंत्री पंडित सिंह का कोरोना से निधन, जिले में शोक की लहर

गोंडा: कोरोना से पीड़ित जिले के धरतीपुत्र कहे जाने वाले कद्दावर व प्रदेश सरकार में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री किसानों,गरीबों व नवजवानों के मसीहा विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुःखद बताया साथ ही उनके परिजनों व शुभचिंतकों समेत जिले में शोक की लहर फैल गई।
बताते चलें कि तीन ??ार सपा से गोंडा सदर सीट से विधायक व दो बार राज्य व कैबिनेट मंत्री रहे पंडित सिंह की जिले में पहचान आम लोगों के नेता के रूप में रही है। वह लोगों के लिये किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शते थे।तथा आम लोगों की किसी भी समस्या में सदैव खड़े रहते थे।
पेशे से पत्रकार अतुल कुमार यादव ने उनके निधन पर व्यक्तिगत क्षति के साथ ही जनपद के आम लोगों की बड़ी क्षति बताई है उन्होंने कहा कि,वह जमीनी नेता थे और सबके सुख-दुख में सदैव आगे रहे थे। उनके निधन से जनपद में एक न भरने वाला खालीपन आ गया है जो शायद ही भरेगा। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पूर्व मंत्री पंडित सिंह का अयोध्या में अंतिम संस्कार उनके पुत्र पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह व उनके परिजनों समर्थकों द्वारा किया गया।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
