Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: मेडिकल छात्र अपहरण कांड में फरार आरोपी महिला डॉक्टर पर 25 हजार रुपये की इनाम की घोषणा, हनीट्रैप में फंसाया था

  • by: news desk
  • 27 January, 2021
गोंडा: मेडिकल छात्र अपहरण कांड में फरार आरोपी महिला डॉक्टर पर 25 हजार रुपये की इनाम की घोषणा, हनीट्रैप में फंसाया था

गोंडा: मेडिकल छात्र गौरव हलदार अपहरण मामला: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मेडिकल छात्र के अपहरण मामले में (Medical Student kidnapping Case) बुधवार को फरार आरोपी महिला डॉक्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की गई है|



मेडिकल छात्र के अपहरण मामले में बुधवार को आरोपी महिला डॉ.प्रीति मेहरा पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा|  शुक्रवार को (22 जनवरी, 2021) पुलिस ने मेडिकल छात्र को सकुशल बरामद कर लिया था| मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस|




अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी फोन कर 70 लाख की फिरौती| डॉ.प्रीति मेहरा ने गौरव को फोन से प्यार का झांसा देकर बुलाया था कालेज से बाहर|उसके बाद उसके साथियों ने बंदूक की नोक कर किया था अपहरण| अपहरण के बाद से ही डॉ. प्रीति मेहरा फरार है...फरार होने के बाद इनाम की घोषणा| गोंडा पुलिस व एटीएस कर रही है आरोपी डॉ.प्रीति मेहरा की तलाश।





गौरतलब है कि,''पुलिस ने मेडिकल छात्र अपहरण कांड में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस केस में हुए खुलासे में किडनैपिंग का कारण हनीट्रैप बताया गया था। हनीट्रैप के जरिए डॉक्‍टर का अपहरण किया गया जिसके बाद उसे गोंडा के जरिए दिल्‍ली-एनसीआर लाकर में कई जगह घुमाते रहे। खुलासे में यह बताया गया था कि पीएएमएस की पढ़ाई कर रहे डॉक्‍टर गौरव हलदर को दिल्‍ली के ही एक डॉक्‍टर अभिषेक सिंह ने अपने परिचित महिला डॉक्‍टर के साथ मिलकर पहले फंसाया।  इसके बाद उसके अपहरण की पूरी प्‍लानिंग रची।




गौरव को पहले महिला डॉक्‍टर ने मिलने के लिए बुलाया और इसके बाद साथी डॉक्‍टर अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे नशे का इंजेक्‍शन दे दिया। नशे की सुई देने के बाद उसे गोंडा लाया गया फिर उसे दिल्‍ली-एनसीआर में घुमाते रहे जिससे वह पुलिस की नजरों में धूल झोंकते रहे।




गोंडा के एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया था,''दिल्ली के एक निजी राठी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अभिषेक सिंह ने अपने साथी डॉक्टर डॉ प्रीति व चार अन्य लोगों के साथ मिलकर अपहरण की योजना तैयार की थी। 18 जनवरी को गोंडा पहुंचकर बदमाशों ने मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र निखिल का अपहरण किया था।



अपहरण के बाद बदमाशों ने निखिल को नशे का इंजेक्शन दे दिया था, इस कारण वह हमेशा बेहोशी की हालत में रहता था। गोंडा पुलिस व एसडीएफ टीम बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। सूचना के बाद गुरुवार देर रात ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट के पास से एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों को कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। शैलेश कुमार पांडे ने बताया था,''कार से डॉक्टर अभिषेक, नितेश व मोहित सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। दो अन्य आरोपी रोहित व सतीश को गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन