Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

14 साल से फरार 50 हजार इनामी बदमाश को STF ने गिरफ्तार कर गोंडा पुलिस के किया हवाले

  • by: news desk
  • 29 March, 2022
 14 साल से फरार 50 हजार इनामी बदमाश को STF ने गिरफ्तार कर गोंडा पुलिस के किया हवाले

गोंडा: खबर गोंडा से है। जहां 14 वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश  फहीमुद्दीन को यूपी की एसटीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीआईजी देवीपाटन मंडल ने फरार जालसाज इनामी बदमाश फहीमुद्दीन के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया था और इस बदमाश को पकड़ने के लिए जिले के सभी थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ भी कार्रवाई करने में जुटी हुई थी। कानपुर की एसटीएफ यूनिट ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। 



आरोपी अभियुक्त फहीमुद्दीन ने जालसाजी कर गोंडा से कानपुर जाने के लिए वाहन को बुक करवाया और रास्ते में जाते समय चालक का अपहरण कर स्वयं वाहन को लेकर फरार हो गया था। इसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करवाया था। तब से पुलिस इस आरोपी के पीछे लगी हुई थी। एसटीएफ के उपनिरीक्षक फिरोज खान ने अपने टीम के साथ फहीमुद्दीन को गिरफ्तार करके गोंडा पुलिस लाये पकड़े गए इनामी को अपने साथ कोतवाली नगर लाकर अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।



जी हां 14 वर्ष से फरार 50000 का इनामी जालसाजी बदमाश फहीमुद्दीन के विरुद्ध थाना को0 नगर के मु0अ0सं0- 432/08, धारा 364,406, 420,411 लगभग 14 वर्षो से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने 50,000 रू0 का पुरस्कार घोषित किया था। 



पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों व जनपदीय एस0ओ0जी0 को लगाया था। साथ ही एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ व एस0टी0एफ0 की प्रदेश के सभी युनिटों को भी पुरस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पत्राचार किया गया था तथा इसकी मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक स्वयं कर रहे थे। जिसमें एस0टी0एफ कानपुर युनिट द्वारा अभियुक्त फहीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।



 जालसाजी अभियुक्त ने जनपद गोण्डा से कानपुर जाने के लिए वादी मुकदमा के वाहन को बुक कराकर ले जाया गया था तथा चालक का अपहरण कर वाहन गबन कर लिया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर मे विधिक कार्यवाही की गयी। पकड़ा गया जालसाज बदमाश फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले अपना नाम बदलकर कानपुर में रह रहा था यह कानपुर के अजीतगंज कॉलोनी थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर का रहने वाला है। एसटीएफ उप निरीक्षक फिरोज खॉ ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।



रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन