Time:
Login Register

गोंडा: विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को कड़ी चेतावनी

By tvlnews February 25, 2023
गोंडा: विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को कड़ी चेतावनी

गोंडा: गोण्डा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस में शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर 30 विभिन्न प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण कराया|  आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। 


जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों मे प्राप्त शिकायतों  के 37 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीडित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था। जिसमें 30 शिकायतकर्ता/ पीडित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। 


पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित 30 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीडित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही तत्काल निस्तारण कराया गया। कुछ प्रकरणों में विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को कडी चेतावनी दी गई है |


 इस मौके पर पुलिस उपाध्यक्ष नवीना शुक्ला, वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायत कर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।

You May Also Like