Time:
Login Register

गोंडा: कुँए में डूबे पाँच लोगों की मौत का मामला गरमाया, सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अग्निश्मन और नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी

By tvlnews September 14, 2020
गोंडा: कुँए में डूबे पाँच लोगों की मौत का मामला गरमाया, सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अग्निश्मन और नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कुँए में डूबे पाँच लोगों की मौत का मामला गरमाया| मृतक परिवार के समर्थन में उतरे कई संगठन के लोग,सैकड़ो की संख्या में पैदलमार्च कर कलेक्ट्रेट पहुँचे|




सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अग्निश्मन और नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी| कमिश्नर एस वी एस रंगाराव को सौंपा ज्ञापन| 10 लाख रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की कर रहे माँग|




नगरपालिका कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग,मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे की हुई थी घोषणा| कमिश्नर ने पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन| 8 सितम्बर को नगर क्षेत्र के महराजगंज में हुई थी घटना।





बता दें कि कुंए में गिरे बछड़े को निकालने के प्रयास में हुई 5 लोगो की मौत के मामले में बड़ा खुलसा था| जहरीली गैस से नहीं पानी मे डूबने से हुई थी पांचो लोगो की मौत| पीएम रिपोर्ट में फेफड़े में पानी होने की पुष्टि हुई थी|  जिला प्रशाशन की बड़ी लापरवाही आई थी सामने|




जहरीली गैस के प्रभाव को कम करने के लिये कुँए में भरा गया था पानी| बॉडी को ऊपर लाने के लिये कुँए में भरा गया था पानी| घंटो चला था कुँए में पानी भरने और निकालने का ड्रामा| दो दिन पूर्व बछड़ा निकालने नीचे कुँए में उतरे थे पाँचो लोग| नगर के महराजगंज मोहल्ले में हुई थी सनसनीखेज घटना।




बताते चले कि 8 सितंबर को बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक 5 युवकों कुए में उतरे और बेहोश होने से हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर की टीम रेस्क्यू कर 5 युवक को बिहोसी की हालत में निकला गया जिसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। 







रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

You May Also Like