Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: कुँए में डूबे पाँच लोगों की मौत का मामला गरमाया, सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अग्निश्मन और नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी

  • by: news desk
  • 14 September, 2020
गोंडा: कुँए में डूबे पाँच लोगों की मौत का मामला गरमाया, सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अग्निश्मन और नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कुँए में डूबे पाँच लोगों की मौत का मामला गरमाया| मृतक परिवार के समर्थन में उतरे कई संगठन के लोग,सैकड़ो की संख्या में पैदलमार्च कर कलेक्ट्रेट पहुँचे|




सैकड़ो की संख्या में पहुँचे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अग्निश्मन और नगरपालिका के खिलाफ की नारेबाजी| कमिश्नर एस वी एस रंगाराव को सौंपा ज्ञापन| 10 लाख रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की कर रहे माँग|




नगरपालिका कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग,मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे की हुई थी घोषणा| कमिश्नर ने पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन| 8 सितम्बर को नगर क्षेत्र के महराजगंज में हुई थी घटना।





बता दें कि कुंए में गिरे बछड़े को निकालने के प्रयास में हुई 5 लोगो की मौत के मामले में बड़ा खुलसा था| जहरीली गैस से नहीं पानी मे डूबने से हुई थी पांचो लोगो की मौत| पीएम रिपोर्ट में फेफड़े में पानी होने की पुष्टि हुई थी|  जिला प्रशाशन की बड़ी लापरवाही आई थी सामने|




जहरीली गैस के प्रभाव को कम करने के लिये कुँए में भरा गया था पानी| बॉडी को ऊपर लाने के लिये कुँए में भरा गया था पानी| घंटो चला था कुँए में पानी भरने और निकालने का ड्रामा| दो दिन पूर्व बछड़ा निकालने नीचे कुँए में उतरे थे पाँचो लोग| नगर के महराजगंज मोहल्ले में हुई थी सनसनीखेज घटना।




बताते चले कि 8 सितंबर को बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक 5 युवकों कुए में उतरे और बेहोश होने से हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर की टीम रेस्क्यू कर 5 युवक को बिहोसी की हालत में निकला गया जिसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। 







रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन