Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: प्रभारी मंत्री ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चौरी चौरा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज, कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

  • by: news desk
  • 04 February, 2021
गोंडा: प्रभारी मंत्री ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चौरी चौरा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज, कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

चौरी चौरा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज

● प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

● राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगा चौरी चौरा महोत्सव




गोंडा: जिले में चौरी चौरा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से शुरू किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी आठ शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर सपूतों को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला कारागार के लाहिड़ी उद्यान में आयोजित हुआ जिसमें जिले  के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि जिला जेल में अमर बलिदानी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कहा कि इतिहास में उन शहीदों और क्रांतिकारियों का नाम लिखा जाए जिनका नाम छूट गया है। चौरी चौरा की घटना कोई छोटी घटना नहीं थी। उनका वर्णन इतिहास में कम किया गया है। 




वहीं रामपुर जा रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर जुबानी हमला बोलते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को एक्चुअल स्थिति जान लेने के बाद कहीं जाना चाहिए| कभी वह हाथरस चल देती है तो कभी इधर उधर चल देती है| मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में बंद है और यूपी की पुलिस 32 बार उनको लेने के लिए पंजाब जा कर पुलिस ने कही है कि उनको यूपी पुलिस को सौंपा जाए लेकिन उस बारे में प्रियंका जी कुछ नहीं बोलती हैं और जहां तक तानाशाह का नाम राहुल गांधी ले रहे हैं तो क्या जितने भी नाम M से हो रहे हैं वह तानाशाह है तो क्या मनमोहन सिंह है क्या।  वही किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों के संगीत होने पर कहा कि भारत की एकता अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता इसका जवाब कांग्रेश को भी उन लोगों को जवाब देना चाहिए वही 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में झंडा फहराए जाने के बाद बवाल को लेकर कहा कि जिन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज है उसको पुलिस ढूंढने का काम कर रही है और इनाम भी घोषित किया गया है।





प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा दिल्ली में 26 जनवरी को किसान की मौत के बाद किसान के परिवार से मिलने रामपुर जा रही हैं सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस घटना को जिन्होंने पुलिस की गोली कहा था उनको फिर माफी भी मांगनी पड़ी प्रियंका वाड्रा जी यही करने चली जाती हैं कभी हाथरस चली जाती हैं कभी इधर चली जाती है जो एक्चुअल स्थिति है उनके बारे में जानकारी करने के बाद जाएं प्रियंका वाड्रा को खाली इतना एक बात का ध्यान देना चाहिए कि मुख्तार अंसारी पंजाब के जेल में है उसको 32 बार यूपी पुलिस गई है और पंजाब पुलिस को कहां है कि इसको हम लोग को दे दीजिए सौंप दिया जाए क्योंकि जो कोर्ट में केस इन्वेस्टिगेट चल रहा है तो उसमें रोका जाता है उसके ऊपर प्रियंका जी चुप रहती हैं इसके बारे में भी प्रियंका वाड्रा को बोलना चाहिए।




वही किसान आंदोलन में अब विदेशी ताकतें भी कूद रही हैं और अब किसान आंदोलन में रिहाना जैसे लोग भी कूद पड़ी हैं और कांग्रेस भी उनके साथ है इस बारे में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा भारत एक है भारत की एकता अखंडता को कोई भी विदेश के लोग तोड़ नहीं सकते इस को ध्यान में रखते हुए कांग्रेश कांग्रेस को भी उनको जवाब देना चाहिए वहीं राहुल गांधी के दिए गए बयान का ((जितने भी तानाशाह होते हैं उनका नाम एम से होता है) जवाब देते हुए कहा कि कि मनमोहन सिंह के बारे में भी कहा है क्या।





वही मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने 26 जनवरी के दिन लाल किले पर एक दूसरे का झंडा फहराया दिया गया सवाल पर बोलबउसको क्या आप पुलिस का या केंद्र सरकार की अचूक  आप मानने के सवाल पर कहा कि पुलिस की किस बात की अचूक है जिन लोगों ने किया उस पर आप प्रश्न नहीं पूछ रहे हैं जिन पर एफ आई आर दर्ज किया गया उन पर कार्रवाई हो रही है उनको ढूंढा जा रहा है उन पर इनाम लगा है।





मंत्री ने चौरी चौरा की जो घटना है एक प्रकार से जो 1857 कि जो क्रांति है उससे कम नहीं है मगर इतिहास के पन्नों में उसके बारे में चौरी चौरा घटना के बारे में उतना लिखा नहीं गया है तो सरकार का प्रयास है और हमारे मुख्यमंत्री जी का प्रयास है और यहां के राज्यपाल महोदय का प्रयास है किस को एक ऐसा प्रोग्राम बनाया जाए जिसके अंदर साल भर चले और सभी पार्टियों के साथ उसको मेंबर भी बनाया है जिससे जी एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम रहे देश के अंदर और प्रदेश के अंदर इसके माध्यम से जो अज्ञात शहीद हैं जो क्रांतिकारी रहे हैं जिनके बारे में इतिहास में कम लिखा गया है या नहीं लिखा गया है उसको जनता के बीच में विशेष रुप से आने वाली पीढ़ी बच्चों के बीच में लेकर जाएं तो उसको उत्सव के रूप में मनाए।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन