रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने वाला युवक धरा

गोंडा: गोंडा जिले में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल होने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ एक फोटो वायरल हो रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक शिवम तिवारी पुत्र तरूण कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश दिया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो/मीडिया सेल को दिये थे।
दिनांक 13.01.2022 को सोशल मीडिया पर यह संज्ञान आया कि एक व्यक्ति शिवम तिवारी पिस्टल के साथ अपना फोटो वायरल/प्रदर्शित किया है। जिसपर थाना खरगूपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तथाकथित पिस्टल बरामद की गयी है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल लाइटर के रूप में कार्य करती है तथा मेरे द्वारा लोगो में रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त: शिवम तिवारी पुत्र तरूण कुमार तिवारी नि0 तमहीपुरवा गौनरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
You May Also Like

Best and Cheapest Telegram SMM Panel Services in India

Buy YouTube Views Cheapest in India | 100% Branded Lifetime Guarantee

Buy YouTube Views - 100% Non Drop | Social Market Booster India

बस्ती। घास काटने जा रहे बुजुर्ग की करंट लगने से मौत, खेत में बिछे हाईटेंशन तार ने ली जान

दीपावली 2025: जानिए कब है लक्ष्मी पूजा, शुभ मुहूर्त और पांचों दिनों की पूरी जानकारी
