Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एसडीएम करनैलगंज की ताबड़तोड़ कार्यवाही, उल्लंघन में दर्ज कराई 6 एफआईआर

  • by: news desk
  • 22 January, 2022
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एसडीएम करनैलगंज की ताबड़तोड़ कार्यवाही, उल्लंघन में दर्ज कराई 6 एफआईआर

गोंडा: जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देशन में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल द्वारा आदर्श आचार संहिता अनुपालन को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है। शनिवार को एसडीएम करनैलगंज द्वारा आचार संहिता अनुपालन के दृष्टिगत कई कार्यवाहियां की गईं। एसडीएम द्वारा तहसील करनैलगंज क्षेत्र में सघन छापेमारी की कार्यवाही की गयी। छापेमारी एंव सघन जॉच के दौरान डा0 धीरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी एफएसटी टीम द्वारा जॉच के दौरान वाहन संख्या  यूपी-41 एएल-2225 डेक्सन गो प्लस चालक धनन्जय पाण्डे पुत्र कन्हैयालाल पाण्डेय निवासी सूरजूपुर पोस्ट रामनगर कोतवाली रामनगर से 140 पम्पलेट स्टीकर आदि बरामद किया गया प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 



इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र करनैलगंज के ग्राम पुरैना थाना परसपुर डेहरास चैराहा के पास चन्द्रशेखर के मकान पर बालपेन्टिग अकिंत पायी गयी, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण प्रकरण में स्थानीय थाना परसपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। विधान सभा क्षेत्र 298 करनैलगंज ग्राम पिवली बढइनपुरवा थाना परसपुर में राजेश पुत्र मेड़ई के मकान पर पोस्टर लगा पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण प्रकरण में स्थानीय थाना परसपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 



विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार में तहसीलदार करनैलगंज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामापुर चैराहे से दुबहाबाजार सम्पर्क मार्ग से लगभग 100 मीटर आगे हनीफ के चिकन शाप पर समाजवादी पार्टी के बैजनाथ दूबे का फोटायुक्त पोस्टर लगाया पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 



विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार में तहसीलदार करनैलगंज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैजापुर शुगर मिल परिसर से बाहर कटरा चैरी सम्पर्क मार्ग को जाने वाली सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के भवानीभीख का फोटोयुक्त होर्डिंग लगा पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण प्रकरण में स्थानीय थाना कटरा बाजार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है तथा कटरा बाजार में तहसीलदार करनैलगंज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम दत्तनगर बाबापुरवा में पवन कुमार की दुकान के बगल पोल पर भारतीय जनता पार्टी के विनोद शुक्ला का नाम व फोटो सहित होर्डिग्स लगी पायी गयी, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण प्रकरण में स्थानीय थाना करनैलगंज में में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की गयी है।



रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन