Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सपा ने गोंडा के सरकारी अस्पताल में जंगली जानवर के नवजात को काटने की घटना की निंदा की, पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

  • by: news desk
  • 28 August, 2022
सपा ने गोंडा के सरकारी अस्पताल में जंगली जानवर के नवजात को काटने की घटना की निंदा की, पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गोंडा: गोंडा जिले के मुजेहना सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के आक्सीजन में रखे गए एक नवजात शिशु को जंगली जानवर ने नोंचकर मार डाला। डिलीवरी के बाद शिशु और मां को अलग-अलग वार्ड में रखा गया था। शनिवार/रविवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के आक्सीजन में रखे गए एक नवजात को जंगली जानवर ने अपना निवाला बना लिया। इस मामले में सपा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।



समाजवादी पार्टी ने मुजेहना सीएचसी के आक्सीजन में रखे गए नवजात शिशु को जंगली जानवर से काटे जाने की घटना की निंदा की।  समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को शर्मनाक व असुरक्षित बताया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर 50 हज़ार रुपए की सहायता राशि सौंपी। सपा के पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू व सपा नेता सूरज सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर दुख जताया तथा पीड़ित परिजनों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी।



समाजवादी पार्टी ने बताया,''माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर गोंडा के मुजेहना सीएचसी में डॉक्टरों व स्टाफ की लापरवाही के कारण जंगली जानवर के हमले में अपने नवजात शिशु को खोने वाले सिराज अहमद जी से सपा नेताओं ने मुलाकात कर जताई संवेदना।  पीड़ित परिवार की 50 हज़ार रुपए से की आर्थिक मदद।



सूरज सिंह ने कहा कि ,''गोंडा जनपद में जब कभी भी ऐसी कोई घटना दुर्घटना होती है, चाहे वह बेलावां में बुजुर्ग किसान की छुट्टा जानवर हमले में मृत्यु हो या फिर जगदीशपुर कटरा इमिलिया के युवक को की मृत्यु सर्पदंश से हुई हो या फिर कर्नलगंज के किसान की मित्र मृत्यु सांड के हमले में हुई हो हर बार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के माध्यम से आर्थिक सहायता कर परिवार का साथ दिया गया है| सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनपद के हर सुख दुख में पूर्व की भांति जनता-जनार्दन का साथ देती रहेगी।



समाजवादी पार्टी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।  समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया,''योगी राज~यूपी में हालात शर्मनाक.... जंगली जानवर ने अस्पताल में घुसकर नवजात बच्चे को नोचकर खा लिया और मार डाला ...|अस्पताल प्रशासन सोता रहा | योगीराज में बर्बाद हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था का उदाहरण है,  ये सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं बल्कि पूरे यूपी की जनता आप पर शर्मिंदा है योगी जी !



, 'लापरवाही की हद!  गोंडा के मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डिलीवरी रूम में रखे हुए नवजात के शव को जंगली जानवर ने बनाया अपने मुंह का निवाला।  सोता रहा अस्पताल प्रशासन। शर्मनाक!  मामले की हो जांच। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ़ कार्रवाई करे सरकार।



यह भी पढ़ें: गोंडा में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही:अस्पताल में घुसकर जंगली जानवर ने नवजात को बनाया निवाला 



बता दें कि,''रुद्रगढ़ नौसी निवासी 32 वर्षीय सिराज अहमद के मुताबिक, उन्होंने अपनी पत्नी को सीएचसी मुजेहना प्रसव के लिए भर्ती कराया| सिराज अहमद ने बताया कि रात एक बजे डिलीवरी के बाद सूचना दी गयी कि लड़का हुआ है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है| उस समय सिराज की भाभी बच्चे के पास थी| कुछ देर बाद सबको बाहर कर दिया गया| शनिवार सुबह सूचना दी गयी कि बच्चे की मृत्यु हो गयी| जब सिराज अहमद बच्चे के पास गया तब देखा कि उसके चेहरे पर किसी जानवर के काटने जैसा निशान है और बच्चे की मृत्यु हो गयी है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन