Time:
Login Register

गोंडा: 8 घरों में लगी भीषण आग, डेढ़ लाख रुपये भी जलकर राख, सपा नेता सूरज सिंह ने की मदद

By tvlnews April 5, 2021
गोंडा:  8 घरों में लगी भीषण आग, डेढ़ लाख रुपये भी जलकर राख, सपा नेता सूरज सिंह ने की मदद

गोंडा:  विधानसभा गोण्डा सदर के विकासखण्ड झंझरी स्थित फिरोजपुर में लगी भीषण आग से 8 लोगों के आशियाने में लगी भीषण आग से लोगों के घर और सामान ख़ाक हो गए। अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए प्रत्याशी रहे सपा नेता सूरज सिंह ने पहुँच कर हालचाल जाना और हर संभव मदद करने को कहा। 




सपा नेता ने प्रत्येक घर को आर्थिक सहायता भी दी और कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जनता के सुख-दुख के साथी हैं जबकि सत्ता में बैठे लोगों को जनता के दुःख-दर्द से कोई वास्ता नहीं है। आज प्रदेशवासी मँहगाई-भ्रष्टाचार की दोगुनी मार झेल रहे हैं फिर भी सत्ता में बैठे लोगों के कान में जूँ नहीं रेंगता। पीड़ित माने ने बताया कि घर मे रखा रू 150000(एक लाख पचास हज़ार) भी जलकर राख हो गया। पीड़ित का रोते रोते बुरा हाल है।




बताते चलें कि इससे पहले भी छाँछपारा मुतवल्ली में लगी भीषण आग के बाद सपा नेता ने पर प्रभावित 24 परिवारों की आर्थिक मदद और जरूरत के सामान मुहैया कराया था। साथ मे सरफराज सोनू, श्रीकांत द्विवेदी, नक्के प्रधान, कायम अली आदि उपस्थित रहे।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


You May Also Like