Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: प्राथमिक विद्यालय बना छुट्टा मवेशियों का तबेला...विभाग बना अंजान

  • by: news desk
  • 30 October, 2020
गोंडा: प्राथमिक विद्यालय बना छुट्टा मवेशियों का तबेला...विभाग बना अंजान

गोंडा: खबर गोंडा से है जहां कटरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मेहरबानाबाद प्रथम में तैनात शिक्षक की लापरवाही सामने आई है। शिक्षक पिछले कई दिनों से बगैर किसी सूचना के स्कूल से गैरहाजिर चल रहा है। जांच के दौरान उसकी खुलासा होने पर बीएसए ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ ही लंबे समय तक स्कूल का निरीक्षण न करने को लेकर कटरा ब्लाक के बीईओ को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।




बताया जा रहा है कि इस स्कूल में अखिलेश गोस्वामी नाम के शिक्षक की तैनाती है लेकिन वह काफी दिन से स्कूल नहीं जा रहा है। वही सोशल मीडिया पर स्कूल की दुर्दशा का वीडियो भी वायरल भी हो रहा है ।स्कूल न खुलने से वहां छुट्टा मवेशियों से अपनी डेरा बना लिया है और स्कूल का परिसर मे काफी गंदगी फैली है। कंपोजिट ग्रांट मिलने के बावजूद स्कूल का कायाकल्प नहीं कराया गया।  इसकी शिकायत मिलने पर जब जांच कराई गई तो यह मामला सामने आया।





 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि गैरहाजिर चल रहे शिक्षकको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।लंबे समय तक स्कूल का निरीक्षण न करने पर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी किया जा रहा है। जवाब मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।






रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन