Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: MLA प्रभात कुमार वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 महत्त्वपूर्ण कार्य कराए जाने की CM योगी से की मांग, कहा-इन कार्यों का लोकहित...

  • by: news desk
  • 19 September, 2020
गोंडा: MLA प्रभात कुमार वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 महत्त्वपूर्ण कार्य कराए जाने की CM योगी से की मांग, कहा-इन कार्यों का लोकहित...

गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम लखनऊ 5, कालीदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डल के जनप्रतिनिधियों तथा मण्डलायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देवीपाटन मण्डल के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद से सम्बन्धित सांसद  एवं विधायकगण से निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप, समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए जायें।




देवीपाटन मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दैरान गोंडा जिले के गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने 10 महत्त्वपूर्ण कार्य कराए जाने के लिए सीएम योगी को प्रस्ताव दिया है| उन्होंने कहा कि गौरा विधानसभा क्षेत्र के 10 महत्त्वपूर्ण कार्य जिनकी मांग क्षेत्र/क्षेत्र वासियों द्वारा लगातार की जा रही है परंतु अभी तक नहीं हो सका है| इन कार्यों का लोक हित व जनहित में अतिशीघ्र कराया जाना आवश्यक है|




 विधानसभा क्षेत्र के 10 आवश्यक कार्य निम्नलिखित:

●132 KVA विद्युत सब स्टेशन गाड़ी घाट वित्तीय स्वीकृत होना है

●बादू घाट घाट पुल निर्माण सुकृति नाबार्ड  कुकनगर कुआनो नदी पर

●विद्युतीकरण का काम पूरे जिलों में तेजी लाने की आवश्यकता है

●बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे नहीं आ रहा है सुधार करने की जरूरत है

●भलुकोनी घाट पुल, कुआनो नदी पर ग्राम पंचायत दौलतपुर ग्रांट

●माडा से मवई मार्ग 3.5 किलोमीटर शून्य से से लेपन स्तर तक

●छपिया मंदिर के पीछे से तेंदुआ रानीपुर होते हुए तिराहा बुजुर्ग तक 6 किलोमीटर नवनिर्माण

●अलीपुर से नरहरपुर मार्ग 3.3 किलोमीटर शून्य से से लेपन स्तर तक 

●राजकीय महाविद्यालय कुकनगर ग्रांट में निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध 

●आईटीआई घारी घाट निर्माणाधीन है, एमएसडीपी योजना में दिलाने के संबंध में है|



उन्होंने अनुरोध करते कहा,'' क्षेत्र वासियों के मांग को दृष्टया रखते हुए लोकहित/जनहित में 10 महत्त्वपूर्ण कार्यों करने की कृपा करें|




बैठक में विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक करनैलगंज कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक महनौन विनय द्विवेदी,  विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, आयुक्त देवीपाटन मंडल एस वी एस रंगाराव, डीएम गोंडा डॉ. नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




देवीपाटन मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दैरान मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं की प्राथमिकताएं तय करते हुए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करा कर समय से पूरा कराया जाय। मुख्यमंत्री ने गोंडा के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की क्षमता के अनुसार वहां पर मरीज भर्ती किए जाएं ताकि मरीजों को लखनउ न आना पड़े। 




उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तेज कराने तथा सर्विलांस सिस्टम मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि मंडल में मृत्यु दर 01 प्रतिशत के नीचे आना चाहिए। उन्होंने केजीएमसी सैटेलाइट सेंटर बलरामपुर से संबंधित कार्य में तेजी लाने हेतु आयुक्त देवीपाटन मंडल को स्वय मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।  उन्होंने जनपद गोंडा में विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य आगामी दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य बिल्डिंग का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाए ताकि वह फंक्शनल हो सके।




बैठक में मंडलायुक्त एस.वी.एस. रंगाराव ने 50 करोड़ रुपए से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं, विकास कार्यों, कोविड-19 के प्रबंधन एवं अन्य मंडल स्तरीय विकास कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने बताया कि मण्डल में 50 करोड़ से अधिक लागत की कुल 12 परियोजनाएं संचाालित हैं जिनमें जनपद गोण्डा में 05, बलरामपुर में 03, तथा श्रावस्ती व बहराइच में 2-2 परियोजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं की कुल लागत 1493.2 करोड़ है जिसकेे सापेक्ष शासन से अब तक 964.57 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। उक्त सभी 12 परियोजनाओं हेतु लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम व उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन कार्पोरेशन लिमिटेड कार्यदायी संस्थाएं हैं।





उन्होंने बताया कि फरेन्दा-जरवल मार्ग के चैनेज 187.60 से चैनेज 234.00 तक 46.40 किलोमीटर की स्वीकृत लागत 385.006 करोड़ से फोेरलेन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका लगभग 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य पूर्ण करने की लक्षित तिथि 31 मार्च 2021 है। सड़कों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य में डुमरियागंज- गौराचैकी-मसकनवा-कटरा अयोेध्या मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 55.44 करोड़ की लागत से 26.630 किलोमीटर कराया जा रहा है। इस कार्य को अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार 26.300 किलोमीटर लम्बे गोण्डा-बेलसर उमरीबेगमगंज मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 51.46 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जिसे 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। 




आयुक्त ने बताया कि जनपद गोण्डा में 500 शैयायुक्त राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु शासन द्वारा 250.32 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया गया है जिसके सापेक्ष 20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा 31 मई 2022 तक कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होेेंने बताया कि जनपद गोण्डा में श्रम विभाग द्वारा संचालित होने वाले अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग गोण्डा द्वारा किया जा रहा है। जिसकी स्वीकृत लागत 71.40 करोड़ के सापेक्ष 10 करोड़ रूपए की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई है तथा आगामी 31 मार्च 2022 तक निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।




आयुक्त ने बताया कि जनपद बलरामपुर में 56.09 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 24.6 किलोमीटर लम्बे तुलसीपुर कोयलावासा मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकीरण का कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 120.72 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 220के.वी. विद्युत उपकेन्द्र बलरामपुर एवं सम्बन्धित लाइनों का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है तथा शासन द्वारा स्वीकृत लागत के सापेक्ष 46.60 करोड़ रूपए अवमुक्त किए गए हैं। इस कार्य के पूर्ण होने का लक्ष्य 31 मार्च 2021 निर्धारित किया गया है।





समीक्षा में आयुक्त नेे मा0 मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद बलरामपुर में 85.12 करोड़ रूपए की लागत से 300 शैयायुक्त अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर किंग जार्ज यूनिवर्सिटी एट बलरामपुर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत लागत के सापेक्ष 20 करोड़ रूपए शासन से अवमुक्त किया जा चुका है तथा 31 दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।




आयुक्त ने बताया कि जनपद श्रावस्ती में निर्माणाधीन जिला कारागार का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा शासन से स्वीकृत लागत 99.05 करोड़ के सापेक्ष 94.10 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है तथा कार्यदायी संस्था द्वारा आगामी दिसम्बर तक भवन हैण्डओवर कर दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद श्रावस्ती में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट के निर्माण की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा 51.23 करोड़ रूपए की लागत से बौद्ध सर्किट का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा शासन से स्वीकृत लागत के सापेक्ष 34.65 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है तथा मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।




आयुक्त ने बताया कि 132केवी विद्युत उपकेन्द्र कैसरगंज एवं सम्बन्धित लाइनों का निर्माण कार्यदायी संस्था विद्युत पारेषण खण्ड के माध्यम से 69.75 करोड़ रूपए की लागत से कराया जा रहा है तथा निर्माण का कार्य लगभग 57 प्र्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शासन से स्वीकृत लागत के सापेक्ष 37.86 करोड़ रूपए अवमुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा आगामी 31 मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।



जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज के निर्माण की समीक्षा में आयुक्त ने बताया कि कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु शासन द्वारा 197.56 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसके सापेक्ष 187.68 करोड़ रूपए अवमुक्त किए जा चुके हैं तथा मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।




मण्डलायुक्त ने बताया कि अमृत योजना मण्डल के जनपद गोंडा और बहराइच में संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति एवं पार्क निर्माण की योजना स्वीकृत है। कार्यदायी संस्था जल निगम द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जनपद बहराइच हेतु अमृत योजना पेयजल के लिए शासन से 71.97 करोेड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया गया, जिसके सापेक्ष 40.43 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा 31 मई 2021 तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन