Time:
Login Register

धक्का मार' गाड़ी के भरोसे गोंडा पुलिस : पुलिस की गाड़ी पर लोगों के द्वारा धक्का लगाते...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By tvlnews January 23, 2022
धक्का मार' गाड़ी के भरोसे गोंडा पुलिस : पुलिस की गाड़ी पर लोगों के द्वारा धक्का लगाते...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गोंडा: खबर गोंडा से है जहां प्रदेश सरकार यूपी पुलिस को हाईटेक करने करने के साथ आधुनिक संसाधनों से लैस होने का दावा करती है। यूपी पुलिस की किरकिरी कराते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ राहगीर  पुलिस की गाड़ी पर धक्का लगाते दिखाई पड़ रहे है। और एक पुलिस का सिपाही गाड़ी के पीछे पीछे चल रहा है। 



वही गोंडा के थाना कटरा बाजार थाना परिसर में लोगों के द्वारा पुलिस की गाड़ी पर धक्का लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाना कटरा बाजार के थाने का है कि थाने के सामने सड़क से धक्का लगाते हुए पुलिस गाड़ी को थाने के अंदर ले जाया जा रहा है। 



पुलिस गाड़ी में तकनीकी कमियां हो सकती है लेकिन सवाल इस बात का उठता है। कि गाड़ी की मेंटेनेंस के लिए जो पैसा आता है उसका सही समय से इस्तेमाल क्यों नहीं किया था। ऐसे में अगर किसी बड़े अपराधी का पीछा करते समय गाड़ी बंद हो जाएगी तब तो अब अपराधी भाग ही जाएगा। फिलहाल इस वायरल वीडियो से पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है।



रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

You May Also Like