गोंडा: नाबालिग बालिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
गोंडा: खबर गोंडा से है जहाँ जिले में करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों 12 बर्षीय बालिका की हत्या कर शव सामुदायिक शौचालय में मिलने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 1 जून को करनैलगंज थाना क्षेत्र के सकरौरा मोहल्ले में सामुदायिक शौचालय में 12 बर्षीय बालिका का शव मिला इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस इस मामले में कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला के बच्ची के जेवर छिनने के लिए गाला दबाकर हत्या किया था। आरोपियों के पास से सोने व चांदी के कटे हुए जेवर बरामद हुए है। आरोपियों पूर्व में चोरी व कुछ घटनाये अंजाम दिया था पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुटी गयी है।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
