उत्तर प्रदेश : गोंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी मजिस्ट्रेट, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर करता था बात

गोंडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी मजिस्ट्रेट,उन्नाव का न्यायिक मजिस्ट्रेट बताता था| अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर करता था बात|विधायकों को बात करने के लिए कहता था| जिले के 2 विधायकों से भी की थी बात|
पुलिस कंट्रोल रूम को भी करता था फोन,श्रावस्ती जिले का पूछ रहा था सीयूजी नंबर| पुलिस पूछताछ में फर्जी मजिस्ट्रेट का खुलासा| लखीमपुर में तैनात SDM का ट्रांसफर कराया था| लखीमपुर का रहने वाला आरोपी सूरज पटेल, नगर कोतवाली में आरोपी पर केस दर्ज।
परिचालक अभय सिंह कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली नगर में उक्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया । उक्त मामलें को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राज करन नय्यर ने प्रभारी निरीक्षक अपराध अफसर परवेज कोतवाली नगर को वास्तविकता का पता लगाने तथा मामलें के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया था ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक अपराध अफसर परवेज कोतवाली नगर व स्वाट / सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अपने आपको नीरज कुमार अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट उन्नाव बताने वाले उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त ने अपने आपको अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट उन्नाव बताते हुए विधायकों से बात कर जनपद लखीमपुर खीरी में तैनात एक एसडीएम का स्थानान्तरण कराने की बात बतायी ।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
