गोंडा: प्रेम प्रसंग में पति की हत्या का खुलासा, कातिल पत्नी के साथ 2 गिरफ्तार

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बीते दिनों हुई एक युवक के हत्या मामले में सनसनी खेज खुलासा हुआ। ऐ हम इसलिये कह रहे है क्योंकि भारतीय संस्कृति में बीबी को धर्मपत्नी का दर्जा दिया जाता रहा है।जो साथ जीने और मरने की कसमें खाती है जो अग्नि के सामने साथ फेरे लेकर पवित्र बन्धन में बंध जाती है आज उसी बीबी अपने पति का कत्ल करवा दिया।
दरअसल गोंडा पुलिस ने रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना को उजागर किया। जहां पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रच कर उसकी हत्या करवा दी।
बताया जा रहा है कि पत्नी आशा पांडेय का संतोष यादव नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। पत्नी लगातार प्रेमी संतोष पर अपने पति को मरवाने का दबाव बना रही थी। जिसके तहत पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रचते हुए 15 हज़ार रुपए पर पति की हत्या करने के लिए एक शूटर हायर किया था। इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी व सुपारी किलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगरहा में बीते दिनो एक व्यक्ति के हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए अपने पति की हत्या की साजिश रचने वाली कलयुगी पत्नी को बेनकाब किया है। इस मामले पर गोडा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि पत्नी आशा पांडेय का संतोष यादव नाम के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी अपने पति को मरवाने के लिए बार बार संतोष पर दबाव बना रही थी। पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर एक शूटर को 15 हज़ार रुपयों पर हायर किया था। जिसके बाद शूटर ने सोते समय रात के अंधेरे में पति के सिर में गोली मारी थी।
इस पूरे घटना में पत्नी द्वारा पति के हत्या मामले में अपने गांव के ही कुछ लोगों पर पहले से चल रहे विवाद को लेकर 3 लोगों के उपर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले की तह तक जाकर छानबीन की और इस सुनियोजित हत्या कांड का खुलासा किया। इस घटना में बात सामने निकल कर आई कि पुलिस ने पत्नी द्वारा जिन तीन व्यक्तियों पर अपने पति के हत्या का आरोप लगाया था वह बात पूरी तरह से ना केवल निराधार निकली बल्कि इस खुलासे से तीन निर्दोष व्यक्तियों को जेल जाने से भी बचाया गया।
रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
