गोंडा: भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति सुशील शुक्ला का गन्ना किसानों से वादा, बोले- मेरी प्राथमिकता गन्ने का भुगतान दिलाने का होगा

गोंडा: UP त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आगामी 19 अप्रैल को होना है जिसके लिए जिला प्रशासन की मौजूदगी में आज और कल जिला पंचायत सदस्य लेकर ग्राम प्रधान बीडीसी का नामांकन हो रहा है | ग्राम प्रधान बीडीसी व सदस्य का नामांकन ब्लॉकों में हो रहा है तो जिला पंचायत सदस्य का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में हो रहा है|
जिला पंचायत क्षेत्र झंझरी चतुर्थ से नामांकन करने आये भाजपा समर्थित प्रत्याशी आराधना शुक्ला के पति सुशील शुक्ला ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी गन्ना किसानों की समस्या है कुंदरकी बजाज चीनी मिल गन्ना किसानों का पेमेंट नहीं दे रही है| मेरी प्राथमिकता गन्ना किसानों के पेमेंट दिलाने का होगा और क्षेत्र की टूटी फूटी सड़कें हैं उनको भी सही कराया जाएगा और भी अन्य मुद्दे हमारे पास है जिन को लेकर हम चुनावी मैदान में आए हैं और हमने आज नामांकन किया है।
वही वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के जिला पंचायत तृतीय वजीरगंज जिला पंचायत क्षेत्र के नामांकन करने आए मनोज मौर्या ने कहा कि यहां पर जो तानाशाह लोग हैं जो पहले नामांकन कर रहे हैं लोग लाइन लगाकर घंटों भीड़ में खड़े हैं उनका नंबर नहीं आ रहा है जो तानाशाह लोग हैं वह नामांकन करा रहे हैं और जो पुलिसकर्मी है वह लोग केवल आराम फरमा रहे हैं लोग बिना बात के ही भीड़ इकट्ठा हो रही है।
You May Also Like

सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

जन्मदिन की पार्टी से युवक का अपहरण, लूटपाट और फिरौती की मांग पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

How to Get LinkedIn Likes and Comments on Your Posts | 2025 Growth Guide

मानसिक रूप से बीमार युवक ट्रेन से लापता, परिवार परेशान
