Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी पंचायत चुनाव 2nd Phase: गोंडा मे 60.20 % हुई वोटिंग, मतदान सामग्री फेंकने पर नपे अध्यापक, रुपईडीह के बीईओ सस्पेंड

  • by: news desk
  • 19 April, 2021
यूपी पंचायत चुनाव 2nd Phase: गोंडा मे 60.20 % हुई वोटिंग,  मतदान सामग्री फेंकने पर नपे अध्यापक, रुपईडीह के बीईओ सस्पेंड

गोंडा:  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान ख़त्म हो गया है| उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में यूपी के 20 जिलों में मतदान हुआ। गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 60.20 फीसदी मतदान हुआ।



पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज राजधानी लखनऊ , सुल्तानपुर,गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ समेत 20 जिलों में मतदान हुआ हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी, मास्क, पीपीई किट आदि की व्यवस्था की गई है। 



पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आज इन जिलों में हुए मतदान - मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़




2nd Phase of Panchayat Polls अपडेट: GONDA



गोंडा में 60.20% मतदान:गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए 60.20 फीसदी मतदान हुआ। 



इटियाथोक में मारपीट: मतदान के बीच पोलिंग बूथ के भीतर हुई मारपीट| इटियाथोक के बेंदुली में मारपीट| मारपीट में जमकर चले लात घूंसे| वोट डालने को लेकर हुई मारपीट| मारपीट का वीडियो हुआ वायरल| पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया| गोंडा जिले में इटियाथोक के बेंदुली पोलिंग बूथ का मामला।



गोंडा: पंचायत चुनाव में खुलेआम गुंडई का वीडियो वायरल...वीडियो में खुलेआम पत्थरबाजी कर रहे है गुंडे| 5 लग्जरी गाड़ियों से आए गुंडों ने एक मकान पर की पत्थरबाजी| लग्जरी गाड़ियों से आए गुंडों पर मतपत्र छापने का आरोप| चुनावी विवाद में लग्जरी गाड़ियों से आए गुंडों ने की पत्थरबाजी| पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद बोला धावा| कटरा बाजार भाजपा विधायक बावन सिंह के परिवार पर है आरोप| करनैलगंज थाना क्षेत्र के दद्दूपुर गांव का मामला।




गोंडा में शाम 5 बजे तक 51.00% मतदान:गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 51.00 फीसदी मतदान हो गया। 


-पंचायत चुनाव में जान हथेली पर लेकर वोटिंग...घाघरा के टूटे पीपे के पुल से आ जा रहें लोग| घाघरा के रेता में रहने वालों का अइली में वोट| महिलाओं-बच्चों का आते-जाते वीडियो वायरल....वीडियो में पटरे के सहारे पुल पार कर रहे लोग| घाघरा नदी पर पीपे का पुल ही एक सहारा,
सिंचाई विभाग ने इस बार नहीं करवाई मरम्मत| दो पीपों के बीच में 6-6 फुट की गैपिंग।



गोंडा में दोपहर 3 बजे तक 41.00% मतदान:गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक 41.00 फीसदी मतदान हो गया। 


मतदान सामग्री फेंकने पर नपे अध्यापक : मतदान सामग्री फेंकने पर नपे अध्यापक| सहायक अध्यापक अमरपाल सिंह निलंबित| डीएम ने किया सहायक अध्यापक का निलंबन| निलंबन के साथ ही दर्ज कराई गई है FIR| वजीरगंज थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर।



मतदान कार्य में लापरवाही पर रुपईडीह के बीईओ निलंबित: रुपईडीह खण्ड शिक्षाधिकारी निलंबित| बीईओ अश्विनी प्रताप सिंह सस्पेंड...मतदान कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई| बीईओ पर एफआईआर के भी आदेश| डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर कार्रवाई।




गोंडा में दोपहर 1 बजे तक 25.80 फीसदी मतदान: गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए  दोपहर 1 बजे तक 25.80 फीसदी मतदान हो गया। 



पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा सील: महराजगंज में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पंचायत चुनाव के मतदान के मद्देनजर रविवार की रात दस बजे से सील है। सोमवार को मतदान खत्म होने तक बंद रहेगा। सोमवार की सुबह 6 बजे से तमाम भारतीय एवं नेपाली नागरिकों को दोनों तरफ सीमा पर रोक दिया गया है। केवल गंभीर रूप से बीमार मरीज को जांच के बाद प्रवेश दिया गया। भारत नेपाल के सीमावर्ती कस्बा बेलहिया में रविवार की रात करीब 100 लोग भारत में आने के लिए रोके गए हैं। नेपाल पुलिस ने भी सरहद पर भीड़ नहीं रहे, इसलिए उन्हें बस पार्क पर ही रोक दिया है। सीमा पर सीसीटीवी कैमरों व खोजी कुत्तों की सहायता से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।




गोंडा में सुबह 11 बजे तक 14.40 फीसदी मतदान: गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 बजे तक 14.40 फीसदी मतदान हो गया। 



-गोंडा के ग्राम पंचायत चंदसुहा में उसी गांव की आंगनवाडी कार्यकत्री नीलम पांडेय की चुनाव ड्यूटी अपने ही मतदान केंद्र पर द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई है। जिससे प्रत्याशियों ने विरोध दर्ज कराया है। इसके बाद अभी तक मतदान केंद्र पर मतदान शुरू नहीं हो सका है ।वहां पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है।



गोंडा में सुबह 9 बजे तक 4.32 फीसदी मतदान:  गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए 9 बजे तक 4.32 फीसदी मतदान हो गया। 



-गोंडा में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह:  गोंडा में जिले में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। विकास खण्ड इट्याथोक के पुरे दत्ताई में मतदान केंद्र मतदान जारी है।



-गोंडा जिले के 16 ब्लाकों मे शुरू हुआ मतदान| लगभग 27 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग| 1588 मतदान केंद्रों के 4428 पोलिंग बूथ पर शुरू हुआ मतदान| सभी बूथों पर रहेंगी डीएम और एसपी की निगाहे| एसएसबी - पीएसी और ड्रोन की निगरानी में कराया जा रहा चुनाव।




-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ, गोंडा समेत 20 जिलों में वोटिंग जारी है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन