Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में रुपये दोगुना करने का लालच देकर नगदी व जेवरात की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: 17.50 लाख की नगदी व जेवरात बरामद, पत्नी के साथ मिलकर रिश्तेदार से ही की थी ठगी

  • by: news desk
  • 22 February, 2022
गोंडा में रुपये दोगुना करने का लालच देकर नगदी व जेवरात की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: 17.50 लाख की नगदी व जेवरात बरामद, पत्नी के साथ मिलकर रिश्तेदार से ही की थी ठगी

गोंडा : गोंडा पुलिस ने पैसा दोगुना करने के नाम पर जालसाजी कर नगदी व जेवरात की ठगी करने वाला आरोपी अभियुक्त विपिन शुक्ल को गिरफ्तार कर लिया है| गोंडा पुलिस ने कब्जे से 10 लाख रूपये नगद और जेवरात भी बरामद कर लिया है| लगभग 17 लाख 50 हजार की नगदी व जेवरात बरामद हुए है|



पुलिस ने बताया,' आज यानी मंगलवार को थाना परसपुर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने नगदी व सोने के जेवरातों की ठगी करने वाले आरोपी विपिन शुक्ल को गिरफ्तार किया।



नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम साखीपुर शुक्लपुरवा निवासी विपिन शुक्ल पुत्र उमाशंकर शुक्ल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर थाना परसपुर क्षेत्र के रहने वाले अपने रिस्तेदार लक्ष्मी शंकर पाण्डेय की पत्नी से पैसा दोगुना करने के नाम पर जालसाजी कर 12 लाख 50 हजार रूपये नगद, 1 जोड़ी सोने के कंगन, एक मंगलसूत्र, 1 सोने का सिक्का, 2 सोने के बिस्कुट की ठगी की थी।  जिसके सम्बन्ध में दिनांक 21 फरवरी को वादी लक्ष्मी शंकर पाण्डेय द्वारा थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।



प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी करने हेतु प्र0नि0 परसपुर व प्रभारी एस0ओ0जी0 को निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने अभियुक्त विपिन शुक्ल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लाख रूपये नगद व लगभग 7 लाख 50 हजार के जेवरात सहित कुल 17 लाख 50 हजार रूपये की बरामदगी की गयी। 



पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।



बरामदगी: 10 लाख रूपये नगद

-2 अदद सोने का कंगना 

-1 अदद सोने का मंगल सूत्र

-1 अदद सोने का सिक्का

-1 अदद सोने का बिस्कुट




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन